अब IPL मैच में नहीं दिखेंगे इस तरह के एड, विज्ञापन को लेकर आई ये बड़ी जानकारी
IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी वहीं इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल चेयरमैन को पत्र लिखकर मैचों के दौरान तंबाकू और शराब के सभी विज्ञापनों पर रोक लगाने को कहा है
आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम और टीवी पर तंबाकू व शराब के विज्ञापनों पर रोक लगाने को कहा है
IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत में अब थोड़ा ही समय बचा है। हर साल की तरह इस बार भी फैंस रोमांचक मुकाबलों का इंतजार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैचों के दौरान स्टेडियम और टीवी पर तंबाकू व शराब के विज्ञापनों पर रोक लगाने को कहा है। यह कदम सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
स्वास्थ्य सेवा ने लिखा पत्र
22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 18वें सीजन से पहले, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) ने आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल को पत्र लिखकर स्टेडियम और अन्य आयोजनों में तंबाकू और शराब की बिक्री पर भी रोक लगनी चाहिए। महानिदेशक अतुल गोयल ने यह भी कहा कि खिलाड़ी और कमेंटेटर भी ऐसे उत्पादों का प्रचार नहीं करना चाहिए।
पत्र में क्या कहा
यह पत्र भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि "भारत में हार्ट पेशेंट, कैंसर, लंग्स की बीमारी, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। इन बीमारियों की वजह से हर साल 70% से ज्यादा मौतें होती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में तंबाकू के कारण हर साल करीब 14 लाख लोग जान गंवाते हैं, जिससे यह दुनिया में तंबाकू से होने वाली मौतों में दूसरे नंबर पर है। वहीं देश में सबसे ज्यादा शराब का सेवन किया जाता है।"
नियमों का सख्ती से पालन हो
पत्र में कहा गया है कि, "आईपीएल को नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। स्टेडियम और टीवी प्रसारण के दौरान तंबाकू और शराब के सभी विज्ञापनों के प्रचार पर रोक लगानी होगी। साथ ही, खेल आयोजनों और स्टेडियम में इन उत्पादों की बिक्री भी बंद होनी चाहिए। इसमें यह भी कहा गया कि क्रिकेट खिलाड़ी युवाओं के लिए रोल मॉडल होते हैं और उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देना चाहिए।"
पत्र में कहा गया है कि आईपीएल भारत का सबसे फेमस स्पोर्ट्स टूर्नामेंट है। ऐसे में खेल से जुड़े किसी भी मंच पर तंबाकू या शराब का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट किया गया प्रचार लोगों को गलत संदेश देता है खासकर जब यह स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़ा हो।
कब शुरू होगा आईपीएल
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी वहीं इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले भारत के 13 अलग-अलग स्टेडियमों में होंगे।