Jasprit Bumrah Injury: IPL से पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका! बुमराह की इंजरी पर आई बड़ी खबर
Jasprit Bumrah Injury Update: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बुमराह को चोट लगी थी। इस चोट के बाद से ही जसप्रीत बुमराह फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि IPL में बुमराह क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं। अब बुमराह की फिटनेस को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है
Jasprit Bumrah: बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने उतरेगी। वहीं इस बार भारतीय टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं है। चैंपिंयस ट्रॉफी के शुरु होने से पहले ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह मिली थी। इस चोट के बाद से ही जसप्रीत बुमराह फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वहीं ऐसा कहा जा रहा था कि IPL में एक बार फिर बुमराह क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं।
अब बुमराह की फिटनेस को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ऐसी खबर आ रही है कि मुंबई इंडियंस (एमआई) को अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलना पड़ सकता है, क्योंकि वह चोट की वजह से वह शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए बुमराह
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह आईपीएल के पहले या दूसरे हफ्ते में नहीं खेल पाएंगे और अप्रैल में ही मुंबई इंडियंस के कैंप से जुड़ सकते हैं। कमर की चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो चुके हैं और फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैब कर रहे हैं।
'बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है'
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है और उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी है। लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वह अगले दो हफ्तों में आईपीएल की शुरुआत में खेल पाएंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए अप्रैल के पहले हफ्ते में उनकी क्रिकेट में वापसी की संभावना ज्यादा है।
कब खेल सकते हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की ओर से पहले तीन से चार मैच नहीं खेल पाएंगे। बुमराह ने अभी तक पूरी रफ्तार से गेंदबाजी शुरू नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक, यह एक सामान्य प्रक्रिया है। मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके वर्कलोड और गेंदबाजी की स्पीड को बढ़ाएगी। जब तक वह बिना किसी दिक्कत के लगातार पूरी स्पीड से गेंदबाजी नहीं कर लेते, तब तक मेडिकल टीम उन्हें खेलने की मंजूरी नहीं देगी।
कब शुरू हो रहा आईपीएल
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होगा।