Hardik Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी आने वाले आईपीएल 2025 को लेकर काफी व्यस्त है। आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान है। भारतीय टीम ने लागातर दो ICC ट्रॉफी जीतने के बाद से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की काफी तारीफें मिली है। हार्दिक ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इन दोनों जीत के बाद से हार्दिक की जिंदगी में बड़ा बदलाव हुआ।
पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोहित की जगह मुंबई इंडियंस को नया कप्तान बनाया गया था। कप्तान के तौर पर यह उनका पहला सीजन था, लेकिन उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। कप्तान बनने के बाद हार्दिक को दर्शकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी। कई बार स्टेडियम में हार्दिक की हूटिंग भी की गई थी। हाल ही में हार्दिक ने इस पर खुलकर बात की है।
हार्दिक पांड्या ने जियो हॉटस्टार पर कहा, "मेरे लिए हमेशा मैदान में डटे रहना सबसे जरूरी रहा है। करियर में कई बार ऐसा समय आया जब मेरा लक्ष्य जीतने से ज्यादा खुद को बनाए रखना और मजबूती से खड़े रहना था। मैंने समझ लिया कि चाहे कुछ भी हो, क्रिकेट हमेशा मेरा सबसे बड़ा सहारा बना रहेगा। मैं आगे बढ़ता रहा और जब मेरी मेहनत रंग लाई और यह मेरी उम्मीदों से भी ज्यादा था। छह महीने का वह सफर जब हमने वर्ल्ड कप जीता और फिर वापसी पर लोगों से जो प्यार और समर्थन मिला वह मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला पल था।"
ढाई महीने में बदल गया सब कुछ
पांड्या ने कहा, "मुझे ये नहीं पता था कि यह कब होगा, लेकिन जैसा कहते हैं किस्मत की अपनी योजना होती है और मेरे मामले में सब कुछ ढाई महीने में बदल गया।" उन्होंने यह भी बताया कि टीम ने पिछले सीजन की मुश्किलों से सीख ली और जेद्दा में हुई दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में एक नई टीम तैयार करने में इसका इस्तेमाल किया।
'2024 का सीजन हमारे लिए मुश्किल था'
पांड्या ने कहा, "आईपीएल में 11 साल खेलने के बाद हर सीजन नई एनर्जी लाता है। 2024 का सीजन हमारे लिए मुश्किल था पर इससे हमें कई जरूरी सीख भी मिली हैं। हमने 2024 से मिली सीख को समझा और 2025 के लिए टीम बनाते समय उसे अपनाया। इस बार हमने कई एक्सपीरिएंस खिलाड़ियों को टीम में लिया है जो बड़े स्तर पर खूब क्रिकेट खेल चुके हैं।"
साल 2024 में कैसा था मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 सीजन काफी खराब रहा। टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही। यह पिछले तीन सीजन में दूसरी बार हुआ जब MI आखिरी स्थान पर रही। हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी एवरेज रहा। उन्होंने 14 मैचों में 216 रन बनाए और 11 विकेट लिए।