Eden Gardens Cricket Stadium: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के शुरुआत में अब बस गिनती के दिन बचे हैं। हर साल की तरह इस साला में भी आईपीएल में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा। आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। 65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 70 मैच लीग स्टेज में और 4 मैच प्लेऑफ में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के सभी मैचों को 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कुल 9 मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल 2025 में केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाला पहला मैच भी ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा। ईडन गार्डन्स कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का होम ग्राउंड है। आइए आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले जानते हैं ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक कुल कितने मुकाबले हुए है। टॉस का यहां पर कितना रोल होता है और कैसा है ग्राउंड के आकड़े
कैसा है ईडन गार्डन का रिकॉर्ड
आईपीएल की शुरुआत से ही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टूर्नामेंट का हिस्सा रही है। अब तक कोलकाता के ईडन गार्डन में कुल 93 आईपीएल मैच खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 55 मैच जीते हैं।
वहीं इस मैदान पर टॉस की बात करें तो टॉस जीतने वाले कप्तान की टीम का जीत प्रतिशत 52.69 रहा है। यानी ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए 93 में से 49 बार टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीता, जबकि 44 बार टॉस हारने वाली टीम ने मैच में जीत दर्ज की है।
ईडन गार्डन्स का सबसे बड़ा स्कोर
इस मैदान पर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 262 रन है, जो 2024 में पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए बनाया था। वहीं यहां का सबसे कम स्कोर 49 रन है, जो 2017 में आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ बनाया था।
ईडन गार्डन में होने वाले मैच
22 मार्च: केकेआर बनाम आरसीबी (7:30)
3 अप्रैल: केकेआर बनाम एसआरएच (7:30)
6 अप्रैल: केकेआर बनाम एलएसजी (3:30)
21 अप्रैल: केकेआर बनाम जीटी (7:30)
26 अप्रैल: केकेआर बनाम पीबीकेएस (7:30)
4 मई: केकेआर बनाम आरआर (3:30)
7 मई: केकेआर बनाम सीएसके (7:30)
23 मई: क्वालीफायर 2 (7:30)
25 मई: आईपीएल फाइनल (7:30)