Credit Cards

Paris Olympics 2024: नीता अंबानी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत को दी बधाई, भारत को दिलाया छठा पदक

Nita Ambani congratulates Aman Sehrawat: 21 साल के पहलवान अमन ने 11 साल की आयु में अपने माता-पिता को खो दिया था। उन्होंने चैंप डे मार्स एरिना में आयोजित ब्रॉन्ज मेडल प्लेऑफ में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 के स्कोर से हराया। सहरावत अब व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं

अपडेटेड Aug 10, 2024 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
नीता अंबानी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारत के सबसे युवा पहलवान अमन सहरावत को बधाई दी है।

Paris Olympics 2024: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और IOC मेंबर नीता अंबानी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारत के सबसे युवा पहलवान अमन सहरावत को बधाई दी है। पेरिस ओलंपिक 2024 में सहरावत ने 9 अगस्त को 57kg फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अमन सहरावत ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग की है। इस स्टेडियम से कई जानेमाने रेसलर्स निकले हैं। इस विरासत को कायम रखते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को पेरिस ओलंपिक में कुश्ती का पहला पदक दिलाया।

Nita Ambani ने अमन की जीत पर क्या कहा?

जीत के बाद नीता अंबानी ने कहा, "पेरिस में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई! ओलिंपिक में अपनी पहली जीत को चिह्नित करने का यह कितना शानदार तरीका है। यह एक रिमार्केबल जर्नी की शुरुआत है और हम सभी आपको भारतीय कुश्ती को और भी ऊंचाइयों पर ले जाते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। आने वाले वर्षों में और भी कई जीत की कामना करती हूं। जय हिंद!"


Paris Olympics 2024 में अब तक भारत ने जीते 6 मेडल

21 साल के पहलवान अमन ने 11 साल की आयु में अपने माता-पिता को खो दिया था। उन्होंने चैंप डे मार्स एरिना में आयोजित ब्रॉन्ज मेडल प्लेऑफ में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 के स्कोर से हराया। सहरावत अब व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं। उन्होंने 21 वर्ष और 24 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। अमन की जीत ने पेरिस ओलिंपिक में भारत के पदकों की संख्या को छह तक पहुंचा दिया। इसमें एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्च शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।