Paris Olympics 2024: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने छीना नीरज चोपड़ा का गोल्ड, भारत को मिला सिल्वर मेडल
Paris Olympics 2024: टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा इस बार अपना गोल्ड नहीं बचा पाए और वह पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास चला गया। नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपना सीजन बेस्ट थ्रो करते हुए 89.45 मीटर तक भाला फेंका लेकिन गोल्ड पाकिस्तान ले गया
Paris Olympics 2024: सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा भारत ऐसे दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं जिसने ओलिंपिक में दो मेडल जीता है
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक ने उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता था लेकिन पेरिस में वह अपना गोल्ड नहीं बचा पाए। पेरिस ओलिंपिक का गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम को मिला। नदीम ने 92.97 मीटर तक भाला फेंका जो ओलिंपिक रिकॉर्ड है। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी इसकी बराबरी नहीं कर पाया। नीरज चोपड़ा का भाला 89.45 मीटर तक गया और उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा। जबकि तीसरे नंबर पर एक छोटे से देश ग्रेनाडा के खिलाड़ी एंड्रसन पीटर्स ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पीटर्स ने 88.54 मीटर दूर भाला फेंका था।
सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा भारत ऐसे दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं जिसने ओलिंपिक में दो मेडल जीता है। इससे पहले सिर्फ सुशील कुमार ही लगातार दो ओलंपिक (2008 और 2012) में मेडल जीत सके थे। महिला खिलाड़ियों की बात करें तो मनु भाकर ने इसी साल पेरिस ओलिंपिक में शूटिंग के दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं।
इससे पहले चैंपियन नीरज चोपड़ा ने मंगलवार 6 अगस्त को सीजन के सबसे बेस्ट 89.34 मीटर के साथ ओलिंपिक खेलों के पुरुष भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। टोक्यो ओलिंपिक में अपने प्रदर्शन की तरह, 26 साल के नीरज ने अपने शुरुआती थ्रो में ही 84 मीटर के सेल्फ ड्राइव क्वालीफाइंग अंक को पार कर लिया था।
6 अगस्त को ग्रुप-B क्वालीफिकेशन में सबसे पहले थ्रो करने उतरे नीरज ने 89.34 मीटर से सेशन का अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। नीरज ने ग्रुप-A और B दोनों में टॉप पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि फाइनल मैच में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया।
ग्रुप-B से ग्रेनाडा के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स (88.63 मीटर), कॉमनवेल्थ गेम्स को स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम (86.59 मीटर), ब्राजील के लुईस मॉरीसियो डा सिल्वा (85.91 मीटर) और मालदोवा के एंड्रियन मारडेयर (84.13 मीटर) ने भी भाले को 84 मीटर से अधिक दूर फेंककर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी।