Get App

Paris Olympics 2024 Day 2: स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने आसान जीत से शुरू किया ओलंपिक का अभियान

Paris Olympics 2024 Day 2: शुरुआत में कुछ गलतियां करने के बाद स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने वापसी की और ब्रेक तक 11-4 की बढ़त बना ली। दुनिया की 111वें नंबर की खिलाड़ी फातिमाथ के पास पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु का कोई जवाब नहीं था जिन्होंने पहला गेम सिर्फ 13 मिनट में जीत लिया

अपडेटेड Jul 28, 2024 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
Paris Olympics 2024 Day 2: सिंधु ग्रुप बुधवार को दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी एस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा से भिड़ेंगी

Paris Olympics 2024 Day 2: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रविवार (28 जुलाई) को पेरिस ओलंपिक की महिला सिंगल स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप एम के मैच में मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ आसान जीत के साथ की। लगातार तीसरे ओलंपिक पदक के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधु और फातिमाथ के बीच का अंतर साफ नजर आया। भारतीय खिलाड़ी ने अपने से कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी को सिर्फ 29 मिनट में सीधे गेम में 21-9 21-6 से शिकस्त दी।

शुरुआत में कुछ गलतियां करने के बाद सिंधु ने वापसी की और ब्रेक तक 11-4 की बढ़त बना ली। दुनिया की 111वें नंबर की खिलाड़ी फातिमाथ के पास पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधू का कोई जवाब नहीं था जिन्होंने पहला गेम सिर्फ 13 मिनट में जीत लिया।

दूसरे गेम में भी सिंधु ने शानदार शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त बनाई लेकिन फातिमाथ ने वापसी करते हुए स्कोर 3-4 किया। भारतीय खिलाड़ी इसके बाद लगातार छह अंक के साथ 10-3 से आगे हो गईं। सिंधू को 14 मैच प्वाइंट मिले और दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी ने पहले ही प्रयास में अंक जुटाकर गेम और मैच जीत लिया।


रियो ओलंपिक 2016 में रजत और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली 10वीं वरीय सिंधु ग्रुप के अपने दूसरे मैच में बुधवार को दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी एस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा से भिड़ेंगी।

भारतीय नौकायन खिलाड़ी बलराज पंवार फाइनल में

भारत के बलराज पंवार रविवार को पेरिस ओलंपिक में रेपेचेज दो में दूसरे स्थान पर रहते हुए नौकायन (रोइंग) की पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। बलराज ने सात मिनट 12.41 सेकेंड का समय लिया और वह मानाको के क्वेंटिन एंटोगनेली से पीछे रहे जो सात मिनट 10:00 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे। प्रत्येक रेपेचेज से शीर्ष दो में रहने वाले खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं।

पंवार पूरी रेस के दौरान दूसरे स्थान पर बने रहे। उन्होंने 500 मीटर की दूरी को एक मिनट 44:13 सेकेंड, 1000 मीटर की दूरी को तीन मिनट 33:94 सेकेंड और फिर 1500 मीटर की दूरी को पांच मिनट 23:22 सेकेंड में पार किया। इसके बाद उन्होंने 2000 मीटर की दूरी की रेस सात मिनट 12.41 सेकेंड में पूरी की। शनिवार को बलराज इसी स्पर्धा में सात मिनट 07:11 सेकेंड के समय से चौथे स्थान पर रहे थे और रेपेचेज दौर में पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- Old Rajendra Nagar Incident: कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार, स्टोरेज के लिए मिली थी एनओसी, बेसमेंट की सभी लाइब्रेरी बंद

रेपेचेज एक में स्लोवेनिया के इवान इसाक जवेगेल्ज और पैराग्वे के जेवियन इन्सफ्रान क्रमश: सात मिनट 6.90 सेकेंड और सात मिनट 8.29 सेकेंड के समय से शीर्ष दो स्थान पर रहे। रेपेचज दो में अल्जीरिया के अली सिद बोदीना ने सात मिनट 10.23 सेकेंड से पहला और चुन विन च्यु ने सात मिनट 12.94 सेकेंड से दूसरा स्थान हासिल करते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jul 28, 2024 3:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।