भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। 22 साल की मनु भाकर ने एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीते हैं, उन्होंने सिंगल्स और डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। उनकी जीत के साथ ही पूरे देश से उन्हें बधाई मिलने लगीं। ऐसे में एक खबर आई है कि ऐसे कई नॉन-स्पॉन्सर ब्रांड हैं, जो मनु भाकर की तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके बधाई वाली विज्ञापन बना रहे हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स ने इंडस्ट्री के अधिकारियों का हवाला देते हुए अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि IOS स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट, जो भाकर का मैनेजमेंट देखता है, वो अब इन ब्रांड को कानूनी नोटिस भेजेगा। हालांकि, Moneycontrol Hindi इसकी स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं करता।
ये तो फ्री ऑफ कॉस्ट मार्केटिंग है: कंपनी के MD
रिपोर्ट में IOS स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के MD नीरव तोमर के हवाले से कहा गया है, "कल से, लगभग दो दर्जन ब्रांड, जो मनु से जुड़े नहीं हैं, उन्होंने उनकी तस्वीर और उनके ब्रांड के साथ सोशल मीडिया पर बधाई वाले विज्ञापन जारी किए हैं।"
उन्होंने आगे कहा, कानूनी रूप से इसकी अनुमति नहीं है और हम इन ब्रांड को कानूनी नोटिस भेज रहे हैं। ये तो फ्री ऑफ कॉस्ट मार्केटिंग है।"
किस-किस ब्रांड ने लगाए विज्ञापन?
रिपोर्ट के मुताबिक इन ब्रांड में बजाज फूड्स, LIC, FIITJEE, ओकवुड इंटरनेशनल स्कूल, एप्रीकॉट बायोसाइंस, प्रणीत ग्रुप, राधा TMT, किनेटो, पारुल आयुर्वेद हॉस्पिटल और एक्स्ट्राब्रिक रियल्टर्स शामिल हैं।
मनु भाकर (Manu Bhaker) फिलहाल केवल स्पोर्ट्स गियर और फिटनेस फैशन कंपनी Performax Activewear का विज्ञापन करती हैं। हालांकि, लगभग आधा दर्जन और भी कई ब्रांड स्पॉन्सरशिप के लिए उनके साथ बातचीत कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वैसे तो इस तरह के उल्लंघनों को रोकने वाले कानून मौजूद हैं, लेकिन वे बहुत ठोस नहीं हैं और भारत में मशहूर हस्तियां भी अक्सर यूरोप और अमेरिका की तरह कानूनी कार्रवाई नहीं करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में मुकदमेबाजी प्रक्रिया काफी लंबी, जिस वजह से ज्यादातर लोग इससे बचना चाहते हैं।
एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी
मनु भाकर और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) ने पेरिस ओलिंपिक खेलों में शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम स्पर्धा में भारत को दूसरा ब्रॉन्ज दिया।
भाकर और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16 . 10 से हराकर देश को इस ओलिंपिक में दूसरा पदक दिलाया।
भाकर आजादी के बाद एक ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था।