ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ी! पेरिस के अस्पताल में भर्ती
Paris Olympics 2024: शीर्ष पहलवान को महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल से पहले ज्यादा वजन हो जाने के बाद ओलिंपिक से बाहर कर दिया गया था। विनेश ने मंगलवार रात इस इवेंट में गोल्ड मेडल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा
ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ी! पेरिस के अस्पताल में भर्ती
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही है। पहलवान फोगाट को कथित तौर पर डिहाइड्रेशन के कारण पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले शीर्ष पहलवान को महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल से पहले ज्यादा वजन हो जाने के बाद ओलिंपिक से बाहर कर दिया गया था। विनेश ने मंगलवार रात इस इवेंट में गोल्ड मेडल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक भारतीय कोच ने कहा, "सुबह विनेश फोगाट का वजन कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।’
खाली हाथ लौटेंगी विनेश फोगाट
अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन ज्यादा पाये जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में आखिरी स्थान पर रहता है।
भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि करते हुए उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए कहा, "हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम कैटेगरी से अयोग्य घोषित कर दी गई है । पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 किलो से ज्यादा पाया गया।"
क्यों बिगड़ी विनेश फोगाट की तबीयत?
Indian Express ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात को विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का वजन लगभग 2 किलो ज्यादा था। वह पूरी रात सोई नहीं और वजन कंट्रोल करने के लिए उन्होंने तरफ से सब कुछ किया। उन्होंने जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक, सब एक्सरसाइज की।
ऐसा माना जा रहा है कि रातभर कड़ी मेहनत के चलते, शायद उनकी तबीयत बिगड़ गई हो और उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया। हालांकि, पहलवान की सेहत को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है।
विरोध दर्ज कराएं विनेश फोगाट
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया, पीएम नरेंद्र मोदी ने IOA अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनसे इस मुद्दे और विनेश की हार के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों की जानकारी ली। उन्होंने उनसे विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा।
उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है, तो वह अपनी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं।