Champions Trophy : टीम इंडिया ने इधर न्यूजीलैंड को दी मात उधर पाकिस्तान को हुआ दर्द, सोशल मीडिया पर बहा रहा आंसू

Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के लिए बधाइयों की बाढ़ सी आ गई है। वहीं पाकिस्तान में भी टीम इंडिया के जीत का काफी चर्चे हैं। एक तरफ कुछ लोग टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क में कुछ लोगों को भारत की जीत पच नहीं रही है

अपडेटेड Mar 09, 2025 पर 11:27 PM
Story continues below Advertisement
टीम इंडिया ने मार्च के महीने में होली से पहले दिवाली ला दी है।

Champions Trophy Final : टीम इंडिया ने मार्च के महीने में होली से पहले दिवाली ला दी है। भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर खिताब जीता है। इस जीत के साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा किया है। इस जीत की खुशी जितनी ज्यादा थी, रोहित और विराट के साथ पूरी टीम ने शानदार जश्न मनाया। वहीं फाइनल में भले ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया हो पर दर्द पाकिस्तान को ज्यादा हुआ है।

भारत की जीत नहीं हो रही हजम..

चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के लिए बधाइयों की बाढ़ सी आ गई है। वहीं पाकिस्तान में भी टीम इंडिया के जीत का काफी चर्चे हैं। एक तरफ कुछ लोग टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क में कुछ लोगों को भारत की जीत पच नहीं रही है। ट्वीटर पर वो तमाम तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। इन कमेंट को देखकर ऐसा लग रहा है कि भले ही चैंपियंस ट्रॉफी में हार न्यूजीलैंड की हुई है पर दर्द पाकिस्तान को ज्यादा हो रहा है।


बता दें कि साल 2017 में पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था, लेकिन इस बार भारत ने जीत दर्ज कर चैंपियन बनकर खिताब अपने नाम कर लिया। चैंपियंस ट्रॉफी में पहले भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला दुबई में खेला गया, जहां भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस हार के साथ ही पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और बीसीसीआई के बीच विवाद हुआ। पाकिस्तान चाहता था कि पूरा टूर्नामेंट उसके घर में हो, लेकिन बीसीसीआई के फैसले के आगे उसे झुकना पड़ा। आखिरकार, टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित हुआ, जहां टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और फाइनल जीतकर चैंपियन बनी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 09, 2025 11:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।