भारतीय पहलवान विनेश फोगाट अपने 100 ग्राम वजन की वजह से कुश्ती की रेस से बाहर हो गई हैं। ज्यादा वजन होने की वजह से फोगाट को ओलिंपिक एसोसिएशन ने अयोग्य घोषित कर दिया है। हालांकि अब इसी फैसले के लिए फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील दायर कर दी है। इसका फैसला 8 अगस्त को आ जाएगा। फोगाट की अपील है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए। CAS ने कहा है कि इस मामले में वह 8 अगस्त की सुबह अपना फैसला सुनाएगा।