Get App

Vinesh Phogat: खून निकलवाया, बाल काटे...! विनेश फोगाट ने वजन घटाने के लिए क्या कुछ नहीं किया, फिर भी हाथ लगी निराशा

Paris Olympics 2024: विनेश आमतौर पर 53 किलोग्राम कैटेगरी में खेलती हैं. लेकिन विनेश ने पेरिस ओलिंपिक खेलों के लिए अपनी वेट कैटेगरी बदलने का फैसला किया और 50 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने का फैसला किया। पेरिस ओलिंपिक में पहुंचने से पहले, विनेश ने खुद खुलासा किया था कि 50 Kg कैटेगरी में खेलने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा, जिसमें सख्त सॉना सेशन भी शामिल था

अपडेटेड Aug 07, 2024 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
Vinesh Phogat: खून निकलवाया, बाल काटे... विनेश फोगाट ने वजन घटाने के लिए क्या कुछ नहीं किया

पेरिस ओलिंपिक खेलों से एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई, जब भारत की विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती फाइनल से बाहर कर दिया गया। 140 करोड़ लोगों को विनेश गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, क्योंकि उन्होंने ओलिंपिक खेलों में कुश्ती फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली महिला बनकर एक इतिहास रच दिया था। लेकिन, जैसे ही विनेश के गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले पूरे देश में प्रार्थनाएं शुरू हुईं, तो वहीं पूरे खेल जगत को एक बड़ा झटका लगा। खबर आई कि विनेश को 50 किलोग्राम की लिमिट से लगभग 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया।

विनेश आमतौर पर 53 किलोग्राम कैटेगरी में खेलती हैं. लेकिन विनेश ने पेरिस ओलिंपिक खेलों के लिए अपनी वेट कैटेगरी बदलने का फैसला किया और 50 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने का फैसला किया।

बाल कटवाए, खून निकालने की कोशिश


विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का फाइनल से एक रात पहले भी 50 किलोग्राम कैटेगरी से ज्यादा वजन था। उन्होंने अपना वजन कंट्रोल करने के लिए पूर मेहनत की। इसके लिए वह पूरी रात सो नहीं पाईं और खूब एक्सरसाइज की।

NDTV Sport ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया, विनेश ने 50 किलोग्राम कैटेगरी के तहत आने के लिए न केवल अपने बाल कटवाए, बल्कि मानदंडों को पूरा करने की उम्मीद में उन्होंने अपनी नसों से कुछ खून तक निकालने की भी कोशिश की। इतनी सख्त कोशिशों के बावजूद भी, उन्हें वो परिणाम नहीं मिले जो वह चाहती थीं।

900 ग्राम वजन कम कर लिया, लेकिन...

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि विनेश का वजन मंगलवार रात 1 किलो बढ़ जाने के बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। वह 900 ग्राम वजन कम करने में कामयाब रहीं, लेकिन आखिरी 100 ग्राम वजन कम नहीं किया जा सका।

Indian Express ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विनेश ने रातभर जागकर वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज की, जिसमें उन्होंने जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक, सब किया।

वजन कम करने के लिए पहलवानों को मिलता है समय

एक और पहलवान विजय दहिया, इस खेल के जटिलता को जानते हैं। उन्होंने इस मामले पर NDTV से बात की और खुलासा किया कि एथलीटों को आमतौर पर एक निर्धारित समय दिया जाता है, जिसके भीतर ही उन्हें अपना वजन कंट्रोल करना होता है।

उदाहरण के लिए, अगर किसी खिलाड़ी का वजन रात 8:05 बजे चेक किया जाता है और उसका वजन ज्यादा पाया जाता है, तो अथॉरिटी वजन कम करने के लिए कुछ समय देती है, जैसे मान लीजिए कि रात 8.30 बजे तक। हालांकि, अगर रात 8:31 तक भी वजन लिमिट से ज्यादा रहता है, तो सुधार की कोई गुंजाइश नहीं होती।

विनेश फोगाट ने खाना भी नहीं खाया

दहिया ने खुलासा किया कि ऐसे मामलों में एथलीटों को अपना वजन बनाए रखने के लिए कई कड़े सेशन से गुजरना पड़ता है। टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडल विजेता ने खुलासा किया कि विनेश मंगलवार को अपने मुकाबले खत्म करने के बाद सीधे ट्रेनिंग के लिए चली गईं, खाना भी नहीं खाया और बुधवार सुबह तक ट्रेनिंग ही की।

पेरिस ओलिंपिक में पहुंचने से पहले, विनेश ने खुद खुलासा किया था कि 50 Kg कैटेगरी में खेलने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा, जिसमें सख्त सॉना सेशन भी शामिल था।

उनके कोच ने यहां तक ​​खुलासा किया कि उनके कोच शायद 50 ग्राम वजन कम करने के लिए ओलिंपिक से पहले ही उनके बाल कटवाना चाहते थे। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि, पेरिस ओलिंपिक में, यह बताया गया है कि विनेश को अपनी मनचाही कैटेगरी में आने की उम्मीद में खुद ही अपने बाल काटने पड़े।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 07, 2024 3:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।