Vinesh Phogat: आखिरी उम्मीद भी टूटी! विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा कोई मेडल, CAS ने ठुकराई सिल्वर देने की मांग

पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं की 50 Kg कैटेगरी में फ्रीस्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को फाइनल मैच से ठीक पहले ज्यादा वजन होने के चलते बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने CAS के सामने ज्वाइंच सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी। उन्हें कैसा भी ओलिंपिक मेडल नहीं मिलेगा। हालांकि, उनके पास अभी भी फैसले के खिलाफ अपील करने का मौका है

अपडेटेड Aug 14, 2024 पर 9:49 PM
Story continues below Advertisement
एक और झटका! विनेश फोगाट को नहीं मिलेगी कोई मेडल, CAS ने ठुकराई सिल्वर मेडल देने की मांग

विनेश फोगाट को बहुत बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने उनकी सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग को ठुकरा दिया है। पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं की 50 Kg कैटेगरी में फ्रीस्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट को फाइनल मैच से ठीक पहले ज्यादा वजन होने के चलते बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने CAS के सामने ज्वाइंच सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी। CAS एडहॉक कमेटी ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के खिलाफ विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी। उन्हें कैसा भी ओलिंपिक मेडल नहीं मिलेगा। हालांकि, उनके पास अभी भी फैसले के खिलाफ अपील करने का मौका है।

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने इस फैसले पर निराश और हैरानी जताई है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में सोल आर्बिट्रेटर ने UWW और इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के खिलाफ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) इस याचिका को खारिज कर दिया है।

इससे एक दिन पहले मंगलाव 13 अगस्त को CAS ने विनेश की याचिका पर फैसला और तीन दिनों के लिए टाल दिया था। खेलों की सबसे बड़ अदालत को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मंगलवार को फैसला सुनाना था, लेकिन इसे फिर तीसरी बार टाल दिया गया था। इससे 29 साल की विनेश का इंतजार बढ़ गया था।


महज 100 ग्राम ज्यादा था वजन

IOA की रिलीज के अनुसार, "CAS के एडहॉक डिवीजन के अध्यक्ष ने विनेश फोगाट बनाम यूनाईटेड विश्व कुश्ती (UWW) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में सोल आर्बिट्रेटर डॉ. एनाबेले बेनेट को अपना फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार 16 अगस्त 2024 पेरिस समय के अनुसार शाम छह बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे) तक अनुमति दी है।"

पिछले मंगलवार को जापान की युई सुसाकी के खिलाफ जीत सहित तीन जीत के साथ महिलाओं की 50 Kg फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश को स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ खिताबी मुकाबले से बाहर कर दिया गया, क्योंकि सुबह वजन करते समय उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया।

विनेश ने किया संन्यास की ऐलान

इस पहलवान ने पिछले बुधवार को CAS में इस फैसले के खिलाफ अपील की और मांग की कि उसे क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ ज्वाइंट सिल्वर मेडल दिया जाए। लोपेज सेमीफाइनल में विनेश से हार गई थीं, लेकिन बाद में भारतीय पहलवान को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उन्हें फाइनल में जगह मिली।

अयोग्य ठहराए जाने के एक दिन बाद विनेश ने खेल से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उनमें और ताकत नहीं बची है। हालांकि, दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पहलवान का समर्थन किया है, जो अपने तीसरे ओलंपिक खेलों में भाग ले रही थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 14, 2024 9:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।