Virat Kohli : बोतल की गलती और Bisleri के पीछे पड़ गए विराट कोहली के फैंस, कमेंट्स की भरमार

विराट कोहली के फैंस ने इस छोटे से पल को बड़ा मुद्दा बना दिया। बिसलेरी के सोशल मीडिया पेज पर लोग ट्रोल करने लगे, मानो ब्रांड ने कुछ गलत कर दिया हो। हालांकि सच्चाई यह है कि बिसलेरी ने कुछ भी नहीं किया—यह सब सिर्फ एक संयोग था।

अपडेटेड Mar 11, 2025 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
'बिसलेरी' के पीछे विराट कोहली के फैंस ऐसे पड़े कि कंपनी को भी कुछ समझ नहीं आया।

Virat Kohli : सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं लेकिन बिसलेरी के साथ जो हुआ, वह किसी को भी हैरान कर सकता है। 'बिसलेरी' के पीछे विराट कोहली के फैंस ऐसे पड़े कि कंपनी भी परेशान हो गई। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 218 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ एक नाबाद शतक और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की अहम पारी शामिल थी।

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिले जीत के साथ विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बन गए। उन्होंने 2011 का वनडे विश्व कप, 2013 और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी, और 2024 का टी20 विश्व कप जीता है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ, कोहली अब भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।

ड्रेसिंग रूम का है वीडियो


वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फील्डिंग कोच टी दिलीप खिलाड़ियों से बात कर रहे थे। इस दौरान, बैकग्राउंड में विराट कोहली बोतल से पानी पीते नजर आए। वह बोतल बिसलेरी की लग रही थी। पानी पीने के बाद कोहली ने बोतल को पास रखे कैबिनेट पर रखने की कोशिश की, लेकिन वह सीधी नहीं रखी जा सकी। इससे कोहली थोड़े निराश दिखे। बस, इतना ही हुआ था!

फैंस पड़ गए पीछे 

लेकिन कोहली के फैंस ने इस छोटे से पल को बड़ा मुद्दा बना दिया। बिसलेरी के सोशल मीडिया पेज पर लोग ट्रोल करने लगे, मानो ब्रांड ने कुछ गलत कर दिया हो। हालांकि सच्चाई यह है कि बिसलेरी ने कुछ भी नहीं किया—यह सब सिर्फ एक संयोग था। जिसे कुछ लोगों ने बेवजह तूल दे दिया। कोहली के फैंस कंपनी के पीछे पड़ गए। बिसलेरी की ट्रोलिंग उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर होने लगी, जिसका क्रिकेट या विराट कोहली से कोई संबंध ही नहीं था। लेकिन फिर भी, कोहली के कुछ गुस्साए फैंस बिसलेरी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंचे और जमकर आलोचना करने लगे।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट 

  1. “गिरा कैसे इतनी हिम्मत ”
  2. “बोतल गिरा कैसे हमारा भाई का”
  3. “डिजाइन बदलो (बोतल का डिज़ाइन बदलो)”
  4. “ओये, जब तुझे फ्लिप किया तो एक बार में खड़ा क्यों नहीं हुआ, ज़्यादा हिम्मत आई है क्या तुझमें”
  5. “मारा जाएगा समझा ”

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 11, 2025 4:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।