WFI Elections: दिग्गज पहलवानों की तरफ से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के लिए जल्द चुनाव की मांग करने के महीनों बाद, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल कर ली है। WFI के शीर्ष स्थान के चुनाव ने तब लोगों का ध्यान खींचा, जब इसके प्रमुख और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए। ऐसा माना जा रहा है कि निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के हाथों में अप्रत्यक्ष रूप से कुश्ती संघ का नियंत्रण आ गया।