Wrestlers Vs WFI: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के मुद्दे पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे देश के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है। पहलवानों का कहना है कि तीन महीने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। इसलिए हम फिर से विरोध-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुए है। 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को वहीं पर रात बिताई। उनका कहना है कि जब तक WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई नहीं होती उनका धरना जारी रहेगा।
बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) सहित देश के शीर्ष पहलवान रविवार को विरोध प्रदर्शन के लिए फिर से जंतर मंतर पहुंचे और सरकार से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली निगरानी समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की।
पहलवानों ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से FIR दर्ज करने की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसे पहलवानों से सात शिकायतें मिली हैं और उसकी जांच जारी है। दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज करने में विफल रहने पर पुलिस को नोटिस जारी किया था। दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की है। साक्षी मलिक और रवि दहिया सहित पहलवानों ने जनवरी में भी इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मैराथन बातचीत के बाद उनका तीन दिवसीय धरना समाप्त कर दिया था।
अनुराठ ठाकुर ने आरोपों की जांच के लिए दिग्गज मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय निरीक्षण समिति की घोषणा की थी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि उन्हें अब तक सात शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतें दिल्ली से संबंधित हैं और कुछ दूसरे शहर से है। उन्होंने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।’
दिल्ली पुलिस ने समिति से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि अभी तक WFI प्रमुख के खिलाफ सात शिकायतें मिली हैं और उन सभी की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही FIR दर्ज की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि जांच के तहत हमने WFI प्रमुख के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है।
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने सोमवार को कहा कि इस बार सभी राजनीतिक दलों का हमारे विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए स्वागत है। चाहे वह बीजेपी, कांग्रेस, AAP या कोई अन्य पार्टी हो... हम किसी भी पार्टी से संबद्ध नहीं हैं। वहीं, विनेश फोगट ने कहा कि बार-बार कोशिश करने के बावजूद उन्हें सरकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। हम न्याय मिलने तक यहीं बैठे रहेंगे।