Credit Cards

Srinagar Attack: 'आतंकी उस्मान को हीरो बनाने चाहते हैं...' लश्कर की हताशा का नतीजा है श्रीनगर में हुआ ग्रेनेड अटैक

Srinagar Grenade Attack: यह हमला TRC के पास ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन केंद्र के भारी सुरक्षा वाली बिल्डिंग के पास हुआ था। इससे एक दिन पहले सुरक्षा बलों ने श्रीनगर शहर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप पाकिस्तानी कमांडर उस्मान और उसके दो सहयोगियों को मार गिराया था

अपडेटेड Nov 03, 2024 पर 9:51 PM
Story continues below Advertisement
Srinagar Attack: लश्कर की हताशा का नतीजा है श्रीनगर में हुआ ग्रेनेड अटैक

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक के नजदीक भारी सुरक्षा वाले टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के पास रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ। इस अटैक के बाद शीर्ष खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस हमले से मालूम पड़ता है कि लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी किस हद तक हताश हैं। आतंकवादियों ने शहर के बीच में एक भीड़भाड़ वाले कबाड़ी बाजार के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बंकर पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें कम से कम 10 नागरिक घायल हो गए।

यह हमला TRC के पास ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन केंद्र के भारी सुरक्षा वाली बिल्डिंग के पास हुआ था। इससे एक दिन पहले सुरक्षा बलों ने श्रीनगर शहर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप पाकिस्तानी कमांडर उस्मान और उसके दो सहयोगियों को मार गिराया था।

CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया, “वे अपने निचले स्तर तक गिर कर श्रमिकों, मजदूरों और निर्दोष महिलाओं पर हमला कर रहे हैं। एक मुठभेड़ में उस्मान की हत्या के बाद, वे उसे लोकल हीरो बनाना चाहते थे और हड़ताल भी करना चाहते थे, जिसे सेना ने रोक दिया। बदला लेने के लिए, उन्होंने निर्दोष नागरिकों पर हमला करना शुरू कर दिया, जिनका कश्मीर में किसी भी लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है।"


SMHS अस्पताल लाए गए घायलों में से 10 की पहचान हुई:

17 साल की मिस्बा, पुत्री मोहम्मद अमीन टैंट्री, निवासी नौगाम

17 साल के अजान कालू, पुत्र जावेद अहमद कालू, निवासी नूरबाग

50 साल के हबीबुल्लाह, पुत्र अब्दुल जब्बार, निवासी कलूसा बांदीपोरा

21 साल के अल्ताफ अहमद, पुत्र अब्दुल रशीद, निवासी अमशीपोरा, शोपियां

16 साल के फैजल अहमद, पुत्र फैयाज अहमद बेग, निवासी खनियार

उर फारूक, पुत्र फारूक अहमद भट, निवासी पट्टन

20 साल के फैजान मुश्ताक, पुत्र मुश्ताक अहमद सोफी, निवासी पंपोर

19 साल के जाहिद, पुत्र गुलजार अहमद वानी, निवासी चेकपोरा कलां, नौगाम

55 साल के गुलाम मुहम्मद, पुत्र गुलाम अहमद, निवासी छत्ताबल

45 साल की सुमैया जान, पत्नी जुबैर अहमद लोन, निवासी नैदखाई सुंबल

सभी घायलों को कई चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों ने कहा, “विक्रेता की गाड़ी पर हैंड ग्रेनेड फट गए। कश्मीर फाइट जैसे ट्विटर हैंडल उस्मान को शहीद बना रहे हैं।"

यह विस्फोट संडे बाजार में हुआ, जहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदार छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

अधिकारी ने कहा कि यह हमला शनिवार को लश्कर कमांडर की हत्या के बाद आतंकवादियों की हताशा का नतीजा है।

JK Encounter: एक बिस्कुट की मदद से लश्कर के टॉप कमांडर उस्मान को सुरक्षा बलों ने ऐसे किया ढेर, जानकर हो जाएंगे हैरान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।