Delhi Railway station : दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रयागराज के महाकुंभ जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को काफी भीड़ जमा हो गई। रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ जमा होने से भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। ऐसे में भीड़ में फंसे लोग बेहोश होने लगे। अब तक आई जानकारी के मुताबिक इस घटना में 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। रेलवे स्टेशन पर अभी कई एम्बुलेंस मौजूद हैं। फिलहाल लोगों को स्टेशन से हटाया जा रहा है।
इस घटना में अभी तक चार महिलाओं के बेहोश होने की खबर भी सामने आई है। हांलाकि, बेहोश हुई महिलाओं की हालात गंभीर बताई जा रही है। दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 12-16 तक भारी भीड़ जमा होने की वजह से यहां चार फायर टेंडर्स और एम्बुलेंस को भी तैनात कर दिया गया है।
स्टेशन पर जुटी थी भारी भीड़
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 का है। हालांकि दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट प्लेटफार्म पर किसी तरह के भगदड़ से इनकार कर रही है. बताया जा रहा है कि बेहोश हुई 4 महिलाओं को उठाकर अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि शनिवार को दिल्ली से भी भारी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। रेलवे स्टेशन पर एंट्री करने वाले गेट को बंद कर दिया गया। इसके साथ ही नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट भी बंद कर दिए गए हैं, भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर काफी भीड़ हो गई थी। लोगों का कहना है कि, वहीं प्लेटफॉर्म नंबर 15-16 पर लगातार भीड़ बढ़ती ही जा रही थी, जिससे भगदड़ जैसे हालात हो गए।