Credit Cards

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति, 15 से ज्यादा लोग घायल, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़

Delhi Railway station : दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रयागराज के महाकुंभ जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को काफी भीड़ जमा हो गई। रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ जमा होने से भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। इस घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है

अपडेटेड Feb 15, 2025 पर 11:52 PM
Story continues below Advertisement
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्तिथि

Delhi Railway station : दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रयागराज के महाकुंभ जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को काफी भीड़ जमा हो गई। रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ जमा होने से भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। ऐसे में भीड़ में फंसे लोग बेहोश होने लगे।  अब तक आई जानकारी के मुताबिक इस घटना में 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।  रेलवे स्टेशन पर अभी कई एम्बुलेंस मौजूद हैं। फिलहाल लोगों को स्टेशन से हटाया जा रहा है।

इस घटना में अभी तक चार महिलाओं के बेहोश होने की खबर भी सामने आई है। हांलाकि, बेहोश हुई महिलाओं की हालात गंभीर बताई जा रही है। दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 12-16 तक भारी भीड़ जमा होने की वजह से यहां चार फायर टेंडर्स और एम्बुलेंस को भी तैनात कर दिया गया है।


 

स्टेशन पर जुटी थी भारी भीड़

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 का है। हालांकि दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट प्लेटफार्म पर किसी तरह के भगदड़ से इनकार कर रही है. बताया जा रहा है कि बेहोश हुई 4 महिलाओं को उठाकर अस्पताल ले जाया गया।

बता दें कि शनिवार को दिल्ली से भी भारी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। रेलवे स्टेशन पर एंट्री करने वाले गेट को बंद कर दिया गया। इसके साथ ही नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट भी बंद कर दिए गए हैं, भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर काफी भीड़ हो गई थी। लोगों का कहना है कि, वहीं प्लेटफॉर्म नंबर 15-16 पर लगातार भीड़ बढ़ती ही जा रही थी, जिससे भगदड़ जैसे हालात हो गए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।