Delhi Railway station : दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रयागराज के महाकुंभ जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को काफी भीड़ जमा हो गई। रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ जमा होने से भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। ऐसे में भीड़ में फंसे लोग बेहोश होने लगे। अब तक आई जानकारी के मुताबिक इस घटना में 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। रेलवे स्टेशन पर अभी कई एम्बुलेंस मौजूद हैं। फिलहाल लोगों को स्टेशन से हटाया जा रहा है।