Get App

पद्मभूषण सम्मान से अभिभूत सुंदर पिचाई बोले, भारत मेरा एक हिस्सा है, मैं जहां जाता हूं ये मेरे साथ रहता है

Alphabet और Google के भारतीय मूल के CEO Sundar Pichai ने कहा कि वह भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म भूषण से सम्मानित होने पर भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति बहुत आभारी हैं। पिचाई ने अभिभूत होकर कहा "भारत मेरा एक हिस्सा है। मैं जहां भी जाता हूं, मैं इसे अपने साथ ले जाता हूं"

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 03, 2022 पर 1:56 PM
पद्मभूषण सम्मान से अभिभूत सुंदर पिचाई बोले, भारत मेरा एक हिस्सा है, मैं जहां जाता हूं ये मेरे साथ रहता है
इस साल की शुरुआत में देश के 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर व्यापार और उद्योग श्रेणी में सम्मान से सम्मानित किए गए बिजनेस लीडर्स की सूची में सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला शामिल रहे

अल्फाबेट (Alphabet) और गूगल (Google) के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Sundar Pichai) ने कहा कि वह भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित होने पर भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति बहुत आभारी हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू (India's Ambassador to the United States, Taranjit Singh Sandhu) ने भारत सरकार की ओर से पिचाई को सम्मान प्रदान किया। पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) इस साल की शुरुआत में देश के 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) की पूर्व संध्या पर व्यापार और उद्योग श्रेणी में सम्मान से सम्मानित किए गए बिजनेस लीडर्स की सूची में शामिल रहे।

"भारत मेरा एक हिस्सा है। मैं जहां भी जाता हूं, मैं इसे अपने साथ ले जाता हूं। (इस खूबसूरत पुरस्कार की तरह नहीं जिसे मैं कहीं सुरक्षित रखूंगा।) मैं भाग्यशाली था कि मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा, जिसने सीखने की कला और ज्ञान को संजोया। मुझे ऐसे माता-पिता मिले जिन्होंने त्याग किया। जिससे कि मुझे अपनी रुचियों का पता लगाने के अवसर मिले। पिचाई ने सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा बहुत कुछ है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत में किए गए इनोवेशंस से दुनिया भर के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसमें डिजिटल पेमेंट से लेकर वॉयस टेक्नोलॉजी शामिल है। "प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया वीजन निश्चित रूप से उस प्रगति के लिए एक गतिवर्धक रहा है। मुझे गर्व है कि Google ने दो परिवर्तनकारी दशकों से सरकारों, बिजनेस और समुदायों के साथ साझेदारी करते हुए भारत में निवेश करना जारी रखा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें