अनुज सिंघल ने आगे कहा कि बाजार अब मंदड़ियों को सजा दे रहा है साफ है कि बहुत से लोगों ने रैली मिस की है। बाजार अब फैंसी गिरावट देने के मूड में नहीं है। आज रात को फेड की बैठक ही बड़ा रिस्क है। बाजार फेड से ब्याज घटाने की उम्मीद कर रहा है। लेकिन ब्याज दरों में कटौती से ज्यादा अहम कमेंट्री है। बाजार पर अपनी रणनीति शेयर करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि लॉन्ग रहें और फेड फैसले से पहले हेज करें। अगर फेड का आउटलुक पॉजिटिव रहा तो निफ्टी 25,500 तक जा सकता है। बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी ने 56,000 की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। लॉन्ग रहें और अब 55,000 का नया स्टॉप लॉस रखें।