Credit Cards

सनी लियोन का NFT कलेक्शन लॉन्च, मिला जोरदार रिस्पॉन्स

सनी लियोन के NFT कलेक्शन का टाइटल MISFITZ है वो इस सेक्टर में कदम रखने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बन गई हैं

अपडेटेड Nov 03, 2021 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) अपनी अदाओं से लाखों फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी  काफी एक्टिव रहती हैं।

अब सनी लियोन ने NFT (non-fungible tokens) क्षेत्र में कदम रख दिया है। इससे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रजनीकांत (Rajinikanth), सलामान खान (Salman Khan) तमिल एक्टर रीमा कलिंगल (Rima Kallingal) कदम रख चुके हैं।

एक्ट्रेस ने अब अपने NFT को बनाना शुरू कर दिया है,  जिसका मतलब है कि उनकी डिजिटल कला अब एथेरियम ब्लॉकचैन का हिस्सा बन गई है। NFT के जरिए डिजिटल दुनिया (digital world) में कोई भी खास कला या फिर कोई एंटीक सामान को आप खरीद या फिर बेच सकते हैं।

Amitabh Bachchan के NFT कलेक्शन को पहले दिन मिली ₹3.8 करोड़ की बोली, बना नया रिकॉर्ड

लियोन ने अपने कलेक्शन MISFITZ के साथ NFT क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इतिहास बना दिया पहले NFT के साथ। सनी लियोन द्वारा MISFITZ कलेक्शन बेचने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बन गई।

 


HISTORY HAS BEEN MADE, with the first NFT’s sold and minted! The MISFITZ collection by @SunnyLeone becomes the first Bollywood actress to sell and MINT an NFT

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।