Indian Railway: भारतीय रेलवे अपने ग्राहकों को खास ध्यान रखती है। कई बार ऐसा होता है कि आपकी टिकट बुक नहीं होती लेकिन आपके पैसे अकाउंट से कट जाते हैं लेकिन वो पैसे वापिस आपके अकाउंट में 3 वर्किंग डेज में वापिस आ जाते हैं। ऐसे ही इंडियन रेलवे तत्काल में यानी 24 घंटे पहले टिकट बुक करने का ऑप्शन देती है। कई बार तत्काल में टिकट बुक करने पर टिकट वेटिंग की मिलती है। अगर तत्काल में वेटिंग टिकट कंफर्म न हो तो आपके टिकट के पैसे का क्या होता है? अक्सर रेल यात्री इसी कन्फ्यूजन में होते हैं कि क्या उन्हें पूरे पैसे मिलेंगे या नहीं? आइए जानते हैं कि तत्काल में टिकट वेटिंग होने पर क्या होता है।
तत्काल टिकट वेटिंग के नियम
तत्काल में वेटिंग वाली टिकट के लिए कई नियम होते हैं। ज्यादातर रेल यात्रियों के मन में यही सवाल होता है कि अगर तत्काल में वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होती है तो क्या होता है। अगर तत्काल में वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होती तो आप सबसे उस ट्रेन में सफर नहीं कर सकते। भारतीय रेलवे आपके टिकट को ऑटोमेटिक कैंसिल कर देती है।
क्या रेलवे देता है पैसे वापिस
अब दूसरा सवाल की आपके पैसे का क्या होता है? क्या रेलवे आपसे चार्ज काटता है। जब तत्काल में टिकट कंफर्म नहीं होती है तो आपके पैसे वापस मिल जाते हैं। टिकट कैंसिल होने के 3 से 4 दिन में पैसा रिफंड हो जाता है। हालांकि, रेलवे इसके लिए बुकिंग चार्ज लेता है। तत्काल में अगर आपकी टिकट कंफर्म नहीं होती है रेलवे बुकिंग चार्ज लेता है। जनरल बुकिंग में भी वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होती तो भी रेलवे बुकिंग चार्ज लेता है। बाकी पैसा रिफंड कर देता है।
तत्काल वेटिंग टिकट के नियम
तत्काल टिकट ट्रेन की टाइमिंग से 24 घंटा यानी एक दिन पहले बुक की जाती है। अगर तत्काल में वेटिंग टिकट बुक होती है और वह कंफर्म नहीं होती है, तो यात्री उस टिकट पर रेल यात्रा नहीं कर सकता।