D-Mart Share Price: डी-मार्ट की चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर इस साल 12 फीसदी कमजोर हुए हैं। हालांकि अब इसमें अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसकी रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड कर Buy कर दिया है। रेटिंग के साथ-साथ ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 4200 रुपये कर दिया है। यह मौजूदा भाव से करीब 17 फीसदी अपसाइड है। D-Mart के शेयर आज बीएसई पर 2.46 फीसदी की मजबूती के साथ 3631.00 रुपये पर बंद हुए हैं। इस वित्त वर्ष यह 5 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है।
D-Mart की रेटिंग क्यों हुई अपग्रेड
ब्रोकरेज का अनुमान है कि महंगाई से राहत, कच्चे माल की कीमतों में गिरावट और छोटे स्टोर्स की समस्या से निपटने के लिए नए स्टोर खोलने की स्ट्रैटजी के दम पर इसके सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में रिकवरी होगी। वित्त वर्ष 2019-20से कंपनी बड़े स्टोर्स खोल रही है और ब्रोकरेज का अनुमान है कि इससे कंपन की उत्पादकता बढ़ेगी और कारोबरी ग्रोथ भी अच्छी होगी। एसएसएसजी रिकवरी के बाद लागत पर सख्त नियंत्रण से इसे अपना मार्जिन 0.30-0.50 फीसदी तक सुधारने में मदद मिलेगी।
ब्रोकरेज का आकलन है कि वित्त वर्ष 2023-25 में इसका शुद्ध मुनाफा 29 फीसदी और रेवेन्यू 27 फीसदी के CAGR से बढ़ेगा। पिछले पांच साल में इसका रेवेन्यू 23 फीसदी और अर्निंग्स 24 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ा है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि भारत में मॉडर्न रिटेल स्पेस अभी शुरुआती अवस्था में है तो डीमार्ट के ग्रोथ की काफी गुंजाइश है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग अपग्रेड की है।
एक साल के हाई से 22% नीचे हैं शेयर
डीमार्ट के शेयर पिछले साल 2 सितंबर 2022 को एक साल के हाई 4606 रुपये पर थे यानी कि अभी यह इस लेवल से 22 फीसदी से अधिक डिस्काउंट भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। एक साल के हाई से छह महीने में यह 28 फीसदी टूटकर 16 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 3292.65 रुपये पर आ गया। इस निचले स्तर से अब तक डीमार्ट करीब 9 फीसदी रिकवर हो चुका है और आगे भी अच्छी रिकवरी के आसार दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।