अपने ही पैसे के हिसाब में जूझ रही Info Edge, राहुल यादव ने मांगा दो हफ्ते का वक्त, ये है पूरा मामला

नौकरीडॉटकॉम और जीवनसाथीडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी इंफो एज (Info Edge) भारी दिक्कतों से जूझ रही है। इसकी ब्रोकर नेटवर्क में मेजॉरिटी हिस्सेदारी है और इसके बावजूद इसे वित्तीय लेन-देन से जुड़ी पूरी डिटेल्स नहीं मिल पा रही है। कंपनी ने अब फोरेंसिक ऑडिट कराने का फैसला किया है तो ब्रोकर नेटवर्क्स के फाउंडर राहुल यादव ने इसकी मंजूरी देने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है

अपडेटेड Jun 09, 2023 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
ब्रोकर नेटवर्क को हाउसिंगडॉटकॉम के फाउंडर राहुल यादव ने नवंबर 2020 में शुरू किया था। राहुल के पास कंपनी के सर्वर्स और सिस्टम्स का कंट्रोल है।

इंफो एज (Info Edge) ने ब्रोकर नेटवर्क (4बी नेटवर्क्स) में भारी निवेश किया हुआ है और जब कंपनी को अपने निवेश से जुड़ी कोई जानकारी नहीं हासिल हुई तो कंपनी ने ब्रोकर नेटवर्क का फोरेंसिक ऑडिट कराने का फैसला किया। इंफो एज ने इसकी जानकारी एक जून को एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। अब सामने आ रहा है कि ब्रोकर नेटवर्क के फाउंडर राहुल यादव ने अपनी कंपनी के ऑडिटिंग को मंजूरी देने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। इंफो एज ने ऑडिट के लिए डेलॉयट (Deloitte) को ऑडिटर नियुक्त किया है। यह एंप्लॉयमेंट वेबसाइट नौकरीडॉटकॉम, मैट्रिमोमियल साइट जीवनसाथीडॉटकॉम और रियल एस्टेट क्लासिफाईड प्लेटफॉर्म 99एकर्सडॉटकॉम और एडुकेशनल पोर्टल शिक्षाडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी है।

Rahul Yadav Fiasco: स्टार्अप्स निवेशकों ने की कड़े जांच और फंड्स पर सख्त निगरानी की मांग

क्या है पूरा मामला

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इंफो एज की पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी ऑलचेकडील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AIPL) ने 4बी नेटवर्क्स में वित्तीय निवेश किया है और समय-समय पर इसे फंड मुहैया कराया है। 4बी नेटवर्क्स का काम रियल एस्टेट डेवलपर्स और ब्रोकर्स को ब्रोकर नेटवर्क प्लेटफॉर्म के जरिए एक-दूसरे से संपर्क कराना है। यह एंड-कंज्यूमर्स को लोन से जुड़ी सर्विसेज भी देती है। एआईपीएल ने इसमें 288 करोड़ रुपये का निवेश शेयरों के रुपये में किया है और 12 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है।


हालांकि जरूरत से ज्यादा खर्च, लिक्विडिटी की दिक्कतों और फंडिंग ऑप्शन्स को लेकर अनिश्चितताओं के चलते 4बी नेटवर्क्स में पूरा निवेस बर्बाद हो गया। एआईपीएल का कहना है कि उसने कई बार 4बी नेटवर्क्स से नियमों के मुताबिक सभी वित्तीय लेन-देन की जानकारी मांगी। जब कोई जानकारी नहीं मिली तो एआईपीएल ने प्रावधानों के आधार पर 4बी नेटवर्क्स की फोरेंसिक ऑडिट करने के लिए डेलॉयट को नियुक्त किया है।

राहुल यादव के स्टार्टअप 4B Networks की बढ़ी मुश्किलें, Info Edge ने शुरू कराई फर्म की फॉरेंसिंक ऑडिट

मेजॉरिटी हिस्सेदारी के बावजूद दिक्कत

ब्रोकर नेटवर्क को हाउसिंगडॉटकॉम के फाउंडर राहुल यादव ने नवंबर 2020 में शुरू किया था। राहुल के पास कंपनी के सर्वर्स और सिस्टम्स का कंट्रोल है। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने इंफो एज को कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसके अलावा मनीकंट्रोल को जो जानकारी हासिल हुई है, उसके मुताबिक राहुल जानकारी देने के लिए इंफो एज से और पैसे की मांग कर रहे हैं। इंफो एज की ब्रोकर नेटवर्क में 60 फीसदी हिस्सेदारी है और इस तरह से सभी डेटा पर इसका पूरा हक है। राहुल ने जानकारी देने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि दो हफ्ते बाद इंफो एज कोई लीगल एक्शन लेगी या नहीं।

राहुल यादव ने Info Edge के साथ की डील, ब्रोकर नेटवर्क के लिए लास्ट वैल्यूएशन से 99% डिस्काउंट पर फंड जुटाने का दिया ऑफर

ऑडिट में इसकी होगी जांच

सूत्रों के मुताबिक फोरेंसिक ऑडिट में राहुल के खिलाफ कई एंप्लॉयीज की शिकायतों और ब्रोकर नेटवर्क के खिलाफ मामलों की जांच की उम्मीद है। इसके अलावा ऑडिट उन आरोपों की भी जांच करेगा कि कंपनी हाई वैल्यू वाले ट्रांजैक्शन्स में लगी हुई है और संबंधित पक्षों के साथ सौदे करती है।

Info Edge को दिसंबर तिमाही में 116.5 करोड़ रुपए का लॉस, फाउंडर बिकचंदानी ने कहा निवेश को लेकर सतर्क

कंपनी ने निवेश डाल दिया बट्टे खाते में

ब्रोकर नेटवर्क को वित्त वर्ष 2022 में 18 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था लेकिन इसे 58 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा भी हुआ था। वहीं इंफो एज ने जानकारी दी थी कि दिसंबर 2022 तिमाही में इस कंपनी में 276 करोड़ रुपये के निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया गया है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 09, 2023 9:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।