इंफो एज (Info Edge) ने राहुल यादव की प्रॉपर्टी-टेक स्टार्टअप 4B नेटवर्क्स (4B Networks) का फॉरेंसिंक ऑडिट कराने का फैसला किया है। इंफो एज ने करीब एक तिमाही पहले 4B नेटवर्क्स में किए अपने पूरे निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया था क्योंकि कंपनी ने मांगी गई वित्तीय जानकारियों को नहीं दिया था। राहुल यादव ने इससे पहले हाउसिंग डॉट कॉम (Housing.com) की स्थापना की थी, जहां से कंपनी के निवेशकों के साथ सार्वजनिक मतभेदों और विवादों के बाद उन्होंने निकाल दिया गया था। इसके बाद वह एनारॉक के साथ जुड़े थे और फिर उन्होंने 4B Networks नाम से नया स्टार्टअप्स लॉन्च किया था।
इंफो एज ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "उसकी सब्सिडियरी कंपनी 'ऑलचेकडील्स इंडिया' ने 4B नेटवर्क्स में निवेश किया था और समय-समय पर उसे फंडिंग मुहैया कराई थी। यह कुल राशि करीब 288 करोड़ रुपये है, जिसमें से 276 करोड़ रुपये शेयरों में निवेश किया गया है और 12 करोड़ रुपये डेट फाइनेंसिंग के तौर पर दिए गए थे।"
इंफो एज ने बताया कि ऑलचेकडील्स इंडिया' ने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन, रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन और 4B नेटवर्क्स और इशके मैनेजमेंट से जुड़े अन्य पहलुओं को लेकर जानकारी मांगी थी, जो कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक 4B नेटवर्क्स देने के लिए बाध्य है। लेकिन फिर भी उसने कोई जानकारी नहीं मुहैया कराई।
फाइलिंग में कहा गया है, "4बी नेटवर्क्स इस तरह की जानकारी देने में बार-बार विफल रही हैं और कई मौकों पर कंपनी के सूचना अनुरोधों का जवाब नहीं दिया है।"
इंफो एज ने पिछली तिमाही में बताया था कि उसने 4B नेटवर्क में किए अपने पूरे निवेश और दिए गए लोन को बट्टे खाते में डाल दिया था। कंपनी ने इसके पीछे "अत्यधिक नकदी खर्च, लिक्विडिटी से जुड़े मुद्दे और फंडिंग के विकल्पों को लेकर अनिश्चितता" को वजह बताया था।
चूंकि 4B नेटवर्क ने सूचना के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया है, ऐसे में Allcheckdeals कॉन्ट्रैक्ट में मिले अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर रहा है।
इंफो एज ने बताया कि वह 4B नेटवर्क के कामकाज को लेकर एक फॉरेंसिंक ऑडिट शुरू कर रही है। इसके लिए डेलॉयट को फॉरेंसिंक ऑडिटर नियुक्त किया गया है। इस ऑडिट में Deloitte को Info Edge की कानूनी सलाहकार सराफ एंड पार्टनर्स लॉ ऑफिसेज सहायता करेगी।