Share Market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लुढ़का, लेकिन निवेशकों को ₹30,000 करोड़ का हुआ फायदा

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 1 जून को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 193 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी गिरकर 18,500 के नीचे आ गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुख रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.11% और 0.61% की तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 30,000 करोड़ रुपये बढ़ गई

अपडेटेड Jun 01, 2023 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 284.06 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 1 जून को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 193 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी गिरकर 18,500 के नीचे आ गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुख रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.11% और 0.61% की तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 30,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार में रियल्टी, यूटिलिटी और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग, मेटल और एनर्जी शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 193.70 अंक या 0.31 फीसदी गिरकर 62,428.54 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 48.50 अंक या 0.26 फीसदी टूटकर 18,485.90 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने 30,000 करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 1 जून को बढ़कर 284.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 31 मई को 283.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 30 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 30 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा मोटर्स (Tata Motors)के शेयरों में सबसे अधिक 1.53 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद एशियन पेंट्स (Asian Paints), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), सन फार्मा (Sun Pharma) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.90% से लेकर 1.34% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- 2.50 रुपये का शेयर ₹286 पर पहुंचा, सिर्फ 5 साल में लोगों को लखपति से बना दिया करोड़पति

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के आज 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में सबसे अधिक 3.64% की गिरावट रही। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), आईटीसी (ITC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर भी आज गिरावट के साथ बंद हुए और इनमें 0.60% से लेकर 3.29% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,080 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,661 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,080 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,454 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 127 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 01, 2023 3:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।