Stocks to Watch: 15 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch: बुधवार, 15 अक्टूबर को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन्होंने तिमाही नतीजे, डिविडेंड और नए प्रोडक्ट लॉन्च जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।
Cyient DLM की तिमाही में मुनाफा 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये हो गया।
Stocks to Watch: बुधवार, 15 अक्टूबर को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजरें बनी रहेंगी। इन कंपनियों तिमाही नतीजे, नए ऑर्डर और प्रोडक्ट लॉन्च जैसे अहम बिजनेस अपडेट साझा किए हैं। इससे इनके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं उन 10 स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
Persistent Systems
मिड टियर आईटी फर्म Prsistent Systems के Q2 नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 10% बढ़कर 471 करोड़ रुपये रहा, जबकि अनुमान 436 करोड़ था। आय 3,580 करोड़ रुपये तक बढ़ी, जो 3,521 करोड़ के अनुमान से अधिक है। EBIT 583 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन 15.5% से बढ़कर 16.3% हो गया।
Tech Mahindra
आईटी कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा और ऑपरेशंस से इनकम दोनों ही तिमाही आधार पर लगभग 5% बढ़ी हैं। हालांकि, मुनाफा बाजार के अनुमान से कम रहा, जबकि आय के आंकड़े अनुमान से ऊपर रहे। EBIT में 15% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। मार्जिन भी तिमाही दर तिमाही सुधार हुए। बोर्ड ने 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
Thyrocare Tech
Thyrocare Tech का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 79% बढ़कर 48 करोड़ रुपये हुआ। आय में 22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 216.5 करोड़ रुपये रही। EBITDA 47.5% बढ़ा और मार्जिन 27.2% से बढ़कर 32.9% तक पहुंच गया। कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड और 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की।
Kolte Patil Developers
Kolte Patil Developers ने Q2 में मिला-जुला प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी की सेल्स वैल्यू सालाना आधार पर 13% घटकर 670 करोड़ रुपये रही, जबकि सेल्स वॉल्यूम 17% घटकर 0.86 मिलियन वर्गफुट हुआ। रियलाइजेशन 5% बढ़कर 7,823 प्रति वर्गफुट तक पहुंच गया। कलेक्शन 8% बढ़कर ₹596 करोड़ हुई, जो नकदी प्रवाह में मजबूती दिखाती है।
ICICI Lombard
इंश्योरेंस कंपनी ने पिछले साल की तुलना में मुनाफे में 18% से अधिक की बढ़त दर्ज की। कुल आय 12% से अधिक बढ़ी। बोर्ड ने 6.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है। डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अक्टूबर तय की गई है।
Sula Vineyards
Sula Vineyards का नेट रेवेन्यू 1.1% घटकर 139.7 करोड़ रुपये रहा। Own Brands रेवेन्यू 2.5% घटकर 124.1 करोड़ रुपये हुआ। हालांकि, वाइन टूरिज्म सेगमेंट में सुधार देखा गया, जहां रेवेन्यू 7.7% बढ़कर 13.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
Cyient DLM
Cyient DLM की तिमाही में मुनाफा 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, रेवेन्यू 20.3% घटकर 310.6 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मामूली रूप से घटकर 31.1 करोड़ रुपये हुआ, जबकि मार्जिन 8.1% से बढ़कर 10% हो गया।
G R Infra
G R Infra ने जानकारी दी कि 9 से 14 अक्टूबर के बीच आयकर विभाग ने तलाशी अभियान चलाया। कंपनी के अनुसार, इसका उसके दैनिक संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और सभी गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं।
Ola Electric
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलकर मेकर Ola Electric ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि कंपनी 17 अक्टूबर 2025 को नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी के शेयर मंगलवार को 0.54% की गिरावट के साथ 50.00 रुपये पर बंद हुए।
CM Shriram
CM Shriram Ltd ने मंगलवार को गुजरात के भरुच जिले के झागड़िया में अपने केमिकल कॉम्प्लेक्स में 35,000 टन प्रति वर्ष (TPA) क्षमता वाले Epichlorohydrin (ECH) प्लांट का commissioning किया। कंपनी ने बताया कि शेष 17,000 TPA क्षमता भी जल्द ही ऑनलाइन लाई जाएगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।