Credit Cards

Tata Motors का शेयर देखेगा 5% की गिरावट! BofA Securities ने घटाई रेटिंग

Tata Motors Share: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के तहत अब टाटा मोटर्स का डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस, JLR; टाटा संस, टाटा स्टील और टाटा टेक्नोलोजिज में हिस्सेदारी, और अन्य निवेश आएंगे। वहीं कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के तहत डोमेस्टिक कमर्शियल व्हीकल बिजनेस, इवेको कारोबार और टाटा कैपिटल में हिस्सेदारी शामिल रहेगी

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 15:09
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स का कमर्शियल व्हीकल बिजनेस इससे अलग हो चुका है। वर्तमान में लिस्टेड एंटिटी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड का शेयर प्राइस भी एडजस्ट हो चुका है। इस एडजस्टमेंट के बाद BofA Securities ने शेयर को डाउनग्रेड कर दिया है।

BofA Securities ने वर्तमान में लिस्टेड शेयर की रेटिंग घटाकर "अंडरपरफॉर्म" कर दी है। टारगेट प्राइस ₹375 प्रति शेयर रखा है। यह मौजूदा भाव से 5.5% कम है।

ब्रोकरेज ने कहा है कि पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के तहत आने वाली जगुआर लैंड रोवर के बिजनेस फंडामेंटल वर्तमान में बहुत टफ हैं। इसका शेयर पर दबाव बना रहेगा। JLR की बैलेंस शीट में एक बार फिर कर्ज का बोझ दिख सकता है।

BofA Securities का यह भी कहना है कि अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंता, यूरोपीय संघ और चीन में मंदी, JLR को फिर से अपने गाइडेंस में कटौती करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। JLR ने मार्च 2025 तिमाही के अंत में घोषणा की थी कि वह अब एक कर्ज-मुक्त वेंचर बन गई है।

Tata Motors के भारत में पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को लेकर बोफा का कहना है कि मार्जिन में सुधार की जरूरत है। मार्केट शेयर के मोर्चे पर यह अच्छा परफॉर्म कर रहा है। टाटा मोटर्स में प्रमोटर्स के पास 42.57 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

16 अक्टूबर को टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी है। BSE पर दिन में कीमत पिछले बंद भाव से 2.4 प्रतिशत तक चढ़कर 400.30 रुपये के हाई तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 1.46 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 29 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 10 प्रतिशत टूटा है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड को कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 16 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। 11 ने "होल्ड" रेटिंग दी है, जबकि 7 ने शेयर पर "सेल" रेटिंग दी है। कारोबार बंद होने पर शेयर करीब 1.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 396.95 रुपये पर सेटल हुआ।

14 अक्टूबर को एक स्पेशल प्री-ओपन प्राइस डिस्कवरी सेशन में वर्तमान में लिस्टेड टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस ₹400 प्रति शेयर आंका गया। कमर्शियल व्हीकल बिजनेस की लिस्टिंग नवंबर में हो सकती है। इसके शेयर के लिए अलग से प्राइस डिस्कवरी सेशन आयोजित होगा।