टेलीकॉम डिपार्टमेंट (Department of Telecom) ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को कोरोना से जुड़ी कॉलर ट्यून और प्री-कॉल अनाउसमेंट को हटाने का निर्देश दिया है। अभी किसी को फोन करने पर कोरोना महामारी और टीकाकरण की प्रक्रिया को लेकर जागरुकता फैलाने वाले कुछ कॉलर ट्यून (COVID Caller Tunes) सुनाई देते थे, जो टेलीकॉम कंपनियों की ओर से चलाया जाता था। टेलीकॉम डिपार्टमेंट न इन्हीं कॉलर ट्यून को हटाने का निर्देश दिया है।
