Medinipur Blast: पूर्व मेदिनीपुर में TMC कार्यकर्ता के घर बम ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, BJP ने ममता पर साधा निशाना

Medinipur Bomb Blast: कथित तौर पर यह विस्फोट BJP नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के पैतृक आवास के पास एक TMC कार्यकर्ता के घर हुआ

अपडेटेड Dec 03, 2022 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
Medinipur Bomb Blast: BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इस घटना के लिए TMC को जिम्मेदार ठहराया

Medinipur Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर (East Medinipur) जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की रैली के स्थान के पास हुए देसी बम विस्फोट (Crude Bomb Blast) में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हुई है। कथित तौर पर यह विस्फोट पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के पैतृक आवास के पास एक टीएमसी कार्यकर्ता के घर हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह घटना कोनटाई शहर से 1.5 किमी दूर भूपतिनगर इलाके में हुई, जहां टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात करीब 11.15 बजे एक घर में धमाका हुआ। शनिवार सुबह तीन शव बरामद किए गए। इस घटना में कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं।

3 शव बरामद


प्रभारी अधिकारी भूपति नगर काजल दत्ता ने बताया, “पूर्व मेदिनीपुर में टीएमसी बूथ अध्यक्ष के आवास पर धमाका हुआ। मौके से तीन शव बरामद किए गए हैं और उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।” हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है।

ये भी पढ़ें- पद्मभूषण पाने पर अभिभूत हुए सुंदर पिचाई, बोले- भारत मेरा एक हिस्सा है, मैं जहां जाता हूं ये मेरे साथ रहता है

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगे की जांच चल रही है। धमाका इतना जोरदार था कि इस घटना में फूस की छत वाला मिट्टी का घर उड़ गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल एकत्र करेगी।

BJP का TMC का हमला

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि राज्य में केवल बम बनाने का उद्योग फल-फूल रहा है। वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसी घटनाओं पर चुप क्यों हैं। उन्हें इस घटना पर बयान देना चाहिए।

टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि विपक्ष के लिए बिना किसी सबूत के पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी को दोष देना बहुत आसान है। मामले में टीएमसी की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि विस्फोट टीएमसी नेता राजकुमार मन्ना के घर में हुआ, जब वह वहां "बम बना रहे थे"। मन्ना उन तीन लोगों में शामिल हैं, जिनकी विस्फोट के कारण मौत हो गई।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 03, 2022 1:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।