देश विदेश की जमीं पर जो फिल्में तेजी से कदम बढ़ा रही है। उनमें एडल्ट फिल्में शामिल हैं। आज हर वर्ग में देखे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री आज के समय में समाज की वो सच्चाई है, जिसे आप नकार नहीं सकते हैं। इस इंडस्ट्री में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग इस इंडस्ट्री की बनाई हुई फिल्में देखते हैं। शायद आप सोच रहे होंगे, ऐसी फिलमें छिपकर बनाई जाती होंगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं। जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इस इंडस्ट्री का भी कारोबार अरबों रुपये में है।
एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री भी पूरा एक बिजनेस मॉडल है। अन्य एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरह ये भी काम कर रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एडल्ट फिलमें हॉलीवुड से ज्यादा पैसे कमाती हैं।
लाखों करोड़ का है कारोबार
एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री (adult film industry income) 8 लाख करोड़ रुपयों की है। सिर्फ अमेरिकी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की कमाई 1 लाख करोड़ रुपये तक है। वहीं दूसरी ओर वीडियो गेम इंडस्ट्री 7 लाख करोड़ रुपयों की है। कहने का मतलब ये हुआ कि एडल्ट फिल्मों से ज्यादा कमाई होती है। दुनिया के कई देशों में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्रीज हैं। दुनिया के कई शहरों में इनकी शूटिंग की जाती है। दुनिया में एक ऐसा शहर भी है। जिसे एडल्ट फिल्मों का हब कहा जाता है। यानी इस शहर में एडल्ट फिल्मों की सबसे ज्यादा शूटिंग की जाती है। अमेरिका का लॉस एंजेलिस शहर दुनिया में इन फिल्मों की शूटिंग के लिए मशहूर है। यहां का सैन फर्नैंडो इलाका ही वो जगह है, जहां सबसे ज्यादा शूटिंग होती है। हालांकि, अब ज्यादातर कंपनियां कैलिफोर्निया या नेवाडा शिफ्ट हो गई हैं। यहां शूटिंग के लिए लाइसेंस मिलना ज्यादा आसान हो गया है।
महिलाओं और पुरुषों की सैलरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं और पुरुषों की सैलरी में भारी अंतर है। अन्य इंडस्ट्री में पुरुषों को ज्यादा पैसे मिलते हैं। जबकि महिलाओं (adult film industry wage gap) को कम पैसे मिलते हैं। लेकिन एडल्ट इंडस्ट्री में महिलाओं को ज्यादा पैसे मिलते हैं। पुरुष अगर शूटिंग की मांग के मुताबिक, क्लाइमैक्स तक नहीं पहुंचते हैं तो उनके पैसे भी काट लिए जाते हैं।
ऐसे पुरुषों को मिलते हैं ज्यादा पैसे
दरअसल, इस इंडस्ट्री में पुरुषों की आमदनी महिलाओं से कम होती है। ऐसे में वो समलैंगिक एडल्ट फिल्में भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। जिसमें पुरुष-स्त्री वाली एडल्ट फिल्मों से ज्यादा पैसे कमा लेते हैं।
एडल्टी इंडस्ट्री की फिल्मों को क्यों कहते हैं ब्लू फिल्में
इन फिल्मों को ब्लू फिल्म नाम मिलने के पीछे भी अजीब वजह है। इन फिल्मों को ब्लू फिल्म कहने के कई कारण हैं। पहला कारण ये है कि पुराने समय में एडल्ट फिल्मों के कैसेट नीले रंग के बैग में दिए जाते थे। जिससे लोगों की नजर उस पर कम पड़े। दूसरा ये कि इन फिल्मों के पोस्टर्स नीले रंग के होते थे। ताकि ये ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस का ध्यान जुटा सके। तब से इन्हें ब्लू फिल्म कहा जाने लगा।
इसके अलावा एक और मुख्य कारण जो सामने आया है वो ये कि पहले के समय में छोटे प्रड्यूसर कम बजट में इन एडल्ट मूवीज को बनाते थे। उनके पास ज्यादा पैसे नहीं रहते थे। लिहाजा वो ब्लैक एंड व्हाइट रील को ही कलर में बदल देते थे। उसी में फिल्म शूट की जाती थी। इस जुगाड़ से फिल्मों में नीले रंग की छाप पड़ती थी। जिससे इन फिल्मों को ब्लू फिल्म कहा जाने लगा।