धारा 370 की चौथी वर्षगांठ पर निरस्त हुई अमरनाथ यात्रा, शनिवार को दर्शनों के लिए रवाना नहीं हो सकेंगे यात्रा

अमरनाथ यात्रा को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर एहतियात के तौर निरस्त किया गया है। शनिवार यानी 5 अगस्त 2023 को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी। जम्मू की डिप्टी कमिश्नर ने खुद इस बात की जानकारी दी है। जम्मू की डिप्टी कमीश्नर अवनी लवासा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अमरनाथ यात्रा शनिवार को निलंबित रहेगी

अपडेटेड Aug 04, 2023 पर 9:30 PM
Story continues below Advertisement
धार्मिक और पवित्र अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को निरस्त कर दिया गया है

धार्मिक और पवित्र अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को निरस्त कर दिया गया है। इस यात्रा को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर एहतियात के तौर निरस्त किया गया है। शनिवार यानी 5 अगस्त 2023 को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी। जम्मू की डिप्टी कमिश्नर ने खुद इस बात की जानकारी दी है। जम्मू की डिप्टी कमीश्नर अवनी लवासा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अमरनाथ यात्रा शनिवार को निलंबित रहेगी।

शुक्रवार को रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था

अधिकारियों ने बताया कि 1,181 तीर्थयात्रियों के साथ अमरनाथ यात्रियों का 33वां जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर के लिए शुक्रवार को यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से घाटी में 62 दिवसीय यात्रा शुरू होने के बाद से 4.5 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। 5 अगस्त, 2019 को, केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए के प्रावधानों को निरस्त कर दिया, जो जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देता था, और राज्य को केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू और कश्मीर (विधानमंडल के साथ) और लद्दाख में विभाजित कर दिया।

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, जंगल वाले इलाके में फंसे आतंकवादी, सेना के 3 जवान घायल


इससे पहले भी स्थगित हुई थी यात्रा

बता दें कि इससे पहले जुलाई के महीने में भी एक बार अमारनाथ यात्रा को कैंसल किया गया था। जुलाई में जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते तीन दिनों के लिए अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। जुलाई में खराब मौसम के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने से यात्रियों की आवाजाही तीन दिनों तक रुकी रही थी। ऑफिसर ने बताया था कि रामबन खंड पर मरम्मत कार्य को लेकर हाईवे बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण हाईवे कई स्थानों पर टूट गया था, जिसे मरम्मत के बाद खोल दिया गया है। जुलाई में यात्रा स्थगित होने के कारण करीब 15 हजार श्रद्धालु जम्मू और अन्य स्थानों पर फंसे हुए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।