जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हालां वन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके में यह मुठभेड़ हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट किया है, "मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।" पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
गोलीबारी तेज होने के कारण अतिरिक्त पुलिस और सेना की टीमों को मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है। कथित तौर पर कुछ आतंकवादी इस इलाके में फंसे हुए हैं। जवानों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फायरिंग चल रही है।
कश्मीर जोन पुलिस ट्वीट किया, “मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।”
पुलिस ने कहा कि इससे पहले दिन में, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था।
उनकी पहचान बुलबुल बाग बारामूला निवासी इमरान अहमद नजर, कमरवाड़ी श्रीनगर निवासी वसीम अहमद मटका और पजलपोरा बिजबेहरा निवासी वकील अहमद भट के रूप में हुई।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि तीनों को एक पुलिस टीम ने विशिष्ट इनपुट के बाद शहर के हरनाबल नातीपोरा में एक चेकपोस्ट पर पकड़ा।
पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से लापता हुआ सेना का एक जवान गुरुवार को मिल गया।
लद्दाख में तैनात जावेद अहमद वानी शनिवार को अपने पैतृक कुलगाम जिले से उस समय लापता हो गए जब वह छुट्टी पर थे।
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, “लापता सेना के जवान को कुलगाम पुलिस ने बरामद कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद जल्द ही संयुक्त पूछताछ शुरू होगी। आगे की जानकारी दी जाएगी।"