Amazon ने दूसरे चरण की छंटनी का ऐलान कर दिया है। इस बार अलग-अलग डिपार्टमेंट से करीब 9000 लोगों की नौकरी जाएगी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, जिन डिपार्टमेंट से लोगों की नौकरी जाएगी उनमें AWS, पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी (PXT), एडवर्टाइजिंग और Twitch शामिल है। कंपनियों के भेजी गई ईमेल में Amazon के CEO एंडी जेसी ने कहा है कि यह बेहद मुश्किल फैसला था। लेकिन कंपनी के लॉन्ग टर्म कामयाबी के लिए यह कदम उठाना जरूरी था।
पिछले कुछ समय से टेक और स्टार्टअप कंपनियों में लगातार छंटनी हो रही है। कुछ दिनों पहले ही META ने भी दूसरे चरण में 10,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। उसके बाद अब एमेजॉन ने भी दूसरे चरण के लेऑफ की तैयारी कर ली है। एमेजॉन ने दो महीना पहले भी 9000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। अब दो महीने पहले ही कंपनी से कुल 18,000 लोग बाहर निकाले गए थे।
नवंबर 2022 में जेसी ने पहली बार PXT में वॉलेंटरी नौकरी छोड़ने का ऑफर दिया था। साथ ही ये कहा था कि 2023 में छंटनी हो सकती है। जनवरी 2023 में Amazon पर ने 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया था। ये नौकरियां खासतौर पर एमेजॉन स्टोर्स और PXT से गई थीं।
Amazon नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को सेपरेशन पेमेंट, ट्रेडिशनल हेल्थ इंश्योरेंस बेनेफिट के साथ एक्सटर्नल जॉब प्लेसमेंट सपोर्ट मुहैया करा रही है। दिसंबर और जनवरी में की गई छंटनी के लिए कंपनी ने 64 करोड़ डॉलर सेपरेशन पेमेंट के तौर पर दिया था।