Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: भारत की बढ़ती सॉफ्ट पावर और ग्लोबल अपील का भी प्रतीक होगी यह शादी

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस की गेस्ट लिस्ट में देश और विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। बिजनेस लीडर, एंटरटेनर, फिल्मी सितारे, खेल जगत के सितारे और कई अन्य दिग्गज इस ग्रैंड वेडिंग के गवाह बनेंगे। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस गुजरात के जामनगर में रखे गए हैं

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई जनवरी 2023 में हुई थी।

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: नीता अंबानी (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी होने जा रही है। दोनों की सगाई जनवरी 2023 में हुई थी। इस शादी से पहले जामनगर, गुजरात में अंबानी एस्टेट में एक ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होने जा रहा है। यह सेलिब्रेशन 1 से 3 मार्च के बीच आयोजित किया गया है। अंबानी परिवार की यह शादी भारत की बढ़ती सॉफ्ट पावर और भारतीयों की ग्लोबल अपील को भी दर्शाती है।

शादी के मेहमानों की लिस्ट में दुनिया के प्रमुख बिजनेस लीडर, एंटरटेनर, फिल्मी सितारे, खेल जगत के सितारे और कई अन्य दिग्गज शामिल हैं। यह लिस्ट अंबानी परिवार के वैश्विक रिश्तों और कनवे​इंग पावर को प्रदर्शित करती है।

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी कई हाई-प्रोफाइल लोग


उत्तरी गुजरात के जामनगर शहर में होने वाले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इन लोगों में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब आइगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और EL रोथ्सचाइल्ड के चेयरमैन लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड शामिल हैं।

सिलेब्रिटीज को ले जाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स की व्यवस्था

बॉलीवुड हस्तियां और भारत की अन्य प्रमुख हस्तियां भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगी। उन्हें जामनगर, गुजरात ले जाने के लिए विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स की व्यवस्था की जाएगी। सेलिब्रेशन में संगीत, नृत्य, कार्निवल फन, विजुअल आर्टिस्ट्री और सरप्राइज परफॉरमेंस सहित पारंपरिक भारतीय पारिवारिक समारोह के कई पहलू दिखेंगे। मेहमानों को पिछले कुछ दशकों में जामनगर में प्रकृति संरक्षण की दिशा में हुई कोशिशों के साथ-साथ अनंत के नेतृत्व में हुए एनिमल रेस्क्यू और पुनर्वास कार्यों के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा।

जामनगर टाउनशिप मंदिर परिसर 'हस्ताक्षर' नामक एक सुंदर और पारंपरिक साइनिंग सेरेमनी की मेजबानी करेगा। अरिजीत सिंह, अजय-अतुल, दिलजीत दोसांझ, रिहाना और विश्व प्रसिद्ध इल्यूशनिस्ट डेविड ब्लेन जैसे प्रसिद्ध कलाकारों और संगीतकारों के परफॉर्म करने की उम्मीद है।

Anant-Radhika के प्री वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे Rihanna-अरिजीत सिंह, सामने आई सेलेब्स की लिस्ट

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2024 2:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।