Get App

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: भारत की बढ़ती सॉफ्ट पावर और ग्लोबल अपील का भी प्रतीक होगी यह शादी

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस की गेस्ट लिस्ट में देश और विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। बिजनेस लीडर, एंटरटेनर, फिल्मी सितारे, खेल जगत के सितारे और कई अन्य दिग्गज इस ग्रैंड वेडिंग के गवाह बनेंगे। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस गुजरात के जामनगर में रखे गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 2:13 PM
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: भारत की बढ़ती सॉफ्ट पावर और ग्लोबल अपील का भी प्रतीक होगी यह शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई जनवरी 2023 में हुई थी।

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: नीता अंबानी (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी होने जा रही है। दोनों की सगाई जनवरी 2023 में हुई थी। इस शादी से पहले जामनगर, गुजरात में अंबानी एस्टेट में एक ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होने जा रहा है। यह सेलिब्रेशन 1 से 3 मार्च के बीच आयोजित किया गया है। अंबानी परिवार की यह शादी भारत की बढ़ती सॉफ्ट पावर और भारतीयों की ग्लोबल अपील को भी दर्शाती है।

शादी के मेहमानों की लिस्ट में दुनिया के प्रमुख बिजनेस लीडर, एंटरटेनर, फिल्मी सितारे, खेल जगत के सितारे और कई अन्य दिग्गज शामिल हैं। यह लिस्ट अंबानी परिवार के वैश्विक रिश्तों और कनवे​इंग पावर को प्रदर्शित करती है।

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी कई हाई-प्रोफाइल लोग

उत्तरी गुजरात के जामनगर शहर में होने वाले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इन लोगों में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब आइगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और EL रोथ्सचाइल्ड के चेयरमैन लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें