Ashneer Grover News: इस साल की शुरुआत में भारतपे (BharatPe) और कंपनी के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बीच जो जंग शुरू हुई थी, वह अभी तक जारी है। मार्च में अश्नीर ग्रोवर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। उसके कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी कंपनी से निकाल दिया गया था। इसके बाद ऐसा लगा था कि मामला अब रफादफा हो गया है। लेकिन अब फिर BharatPe ने अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार पर कुछ नए आरोप लगाए हैं। फिनटेक यूनिकॉर्न BharatPe ने 7 दिसंबर को अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों के खिलाफ केस किया है। इन पर कंपनी के पैसे का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए 88 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा गया है।
इसके अलावा कंपनी ने 17 मामलों में खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेंस विंग में आपराधिक मामला दर्ज कराया है। इन मामलों में गबन, जालसाजी और आपराधिक उद्देश्ये से भरोसे को तोड़ना जैसे आरोप शामिल हैं। इसमें दोषी साबित होने पर अशनीर ग्रोवर को दस साल तक की जेल हो सकती है।
BharatPe ने अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के खिलाफ करीब 2,800 पन्नों की याचिका दायर की है। इस याचिका में बताया गया है कि कैसे अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ने हैरतअंगेज ढंग से गलत बिल देकर कंपनी के पैसों के इस्तेमाल पर्सनल इस्तेमाल के लिए किया है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने ग्रोवर और उनके परिवार पर कहां-कहां पैसों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है-
गुमनाम वेंडर को 72 करोड़ का भुगतान
BharatPe के मुताबिक, अशनीर ग्रोवर की पत्नी और BharatPe की पूर्व कंट्रोल हेड माधुरी जैन ने करीब 30 ऐसे वेंडर के नाम पेमेंट साइन किए थे, जो सिर्फ कागजों में थे। इसके तहत कुल करीब 72 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
BharatPe के रिक्रूटमेंट में हेराफेरी
याचिका के मुताबिक, BharatPe कर्मचारियों को हायर करने के लिए थर्ड-पार्टी रिक्रूटमेंट सेवाओं का इस्तेमाल करती थी। कंपनी ने बताया कि माधुरी जैन ने 8 ऐसे वेंडर को करीब 7.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जिन्होंने कंपनी को कोई रिक्रूटमेंट सर्विस नहीं दी थी।
अशनीर ग्रोवर अपने परिवार के साथ साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में सितंबर 2019 से जनवरी 2021 के बीच एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहते थे। यह डुप्लेक्स अपार्टमेंट पहले BharatPe का गेस्ट हाउस था। लेकिन बाद में ग्रोवर ने इस अपार्टमेंट पर कब्जा करके वहीं रहने लगे।
इसके अलावा BharatPe ने अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी और परिवार की फैमिली ट्रिप्स और छुट्टियों पर कंपनी के फंड्स की इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं, माधुरी जैन ने BharatPe के ऑफिस की इंटीरियर डिजाइनिंग खुद की कंपनी से करवाया। माधुरी जैन ने अपनी स्किनकेयर का खर्चा भी BharatPe के पैसों से किया। अशनीर ग्रोवर और उनकी फैमिली ने थाइलैंड के एक ही ट्रिप के लिए दो-दो बिल जमा कर दिया।