Ayodhya राम मंदिर के उद्घाटन के लिए उत्साहित हुए श्रद्धालु, होटलों में बुकिंग्स का उमड़ा सैलाब

अयोध्या में अभी भी सभी श्रद्धालुओं के ठहरने की पूरी व्यवस्था नहीं हो पाई है। ऐसे में सभी ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक तेजी से फ्लाइट्स, ट्रेन और होटल्स की बुकिंग में वृद्धि हुई है। 22 जनवरी के बाद काफी समय तक अयोध्या का ऑक्यूपेंसी रेट 80-90 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले तैयारियां शुरू, उमड़ा जन सैलाब

 रामलाल की अयोध्या अपने धाम में वापसी होने जा रही है। राम मंदिर के उद्घाटन से पहले काफी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। जो विवादित भूमि सालों से श्रद्धालुओं से वंचित थी अब लाखों की संख्या में भक्तजानों को आसरा देने के लिए तैयार है। राम मंदिर उद्घाटन से पहले ट्रैवल प्लेटफॉर्म Agoda पर अयोध्या की सर्च में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Agoda के आंकड़ों के अनुसार बनारस के साथ-साथ, अयोध्या में 20, 21 और 22 जनवरी 2024 को पिछले साल की तुलना में चेक-इन के लिए लगभग 5 गुना अधिक बढ़त को रिकॉर्ड किया गया है।

पहली बार भारत की हर जनता को भा रही है तीर्थयात्रा

थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और कंट्री हेड, Holidays, MICE, Visa राजीव केल ने बताया कि "22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के चलते ट्रैवलिंग की मांग में हैरतअंगेज उछाल देखने को मिल रहा है। दिसंबर बनाम अक्टूबर में अयोध्या से जुड़ी सर्च में 300 प्रतिशत से अधिक की ताबड़तोड़ बढ़त देखनो को मिल रहा है। अयोध्या के कस्टमर बेस में फैमिलीज, व्यापारी, यंग जेनरेशन और कपल्स दिखाई दे रहे हैं। भारत के वरिष्ठ नागरिक हमेशा से ही तीर्थयात्राओं के लिए सबसे जरूरी ट्रैवलर होते हैं। पहली बार हमने कई पीढ़ियों के परिवारों और कपल्स की ऐसे धार्मिक क्षेत्र में इतनी मांग देखी है।"

 Ixigo का फ्लाइट डेटा 

ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर (OTA) Ixigo के डेटा से डॉमेस्टिक फ्लाइट्स का भी पता चला। जबसे अयोध्या में नए हवाई अड्डे का लॉन्च हुआ है लोग तेजी से अयोध्या के लिए डॉमेस्टिक फ्लाइट्स खोज रहे हैं। फ्लाइट सर्च में सप्ताह-दर-सप्ताह 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है और ट्रेन यात्रा में भी हर हफ्ते 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आलोक बाजपेयी Ixigo के सह-संस्थापक और ग्रुप सीईओ ने कहा - "2023 में हमने वाराणसी और प्रयागराज जैसे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सेंटर्स की मांग में वृद्धि देखी। हम अयोध्या मंदिर के उद्घाटन के करीब यात्रा की मांग में इसी तरह की वृद्धि देखने की उम्मीद करते हैं।

Air Category, Cleartrip के वाइस प्रेसिडेंट गौरव पटवारी ने कहा कि दिसंबर की पहली छमाही की तुलना में अयोध्या हवाई अड्डे की खोज 6 गुना बढ़ी है। कंपनी के प्रेसिडेंट और कंट्री हेड (हॉलिडेज) डैनियल डिसूजा ने कहा कि SOTC ट्रैवल पर अयोध्या के लिए रुझान से संकेत मिलता है कि महामारी से पहले की तुलना में अब सभी क्षेत्रों में ग्राहकों की इस डेस्टिनेशन के लिए रुचि बढ़ी है। अब ट्रैवल में महामारी से पहले की तुलना में 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक अन्य ट्रैवल प्लेटफॉर्म Travomint में अयोध्या की खोज 2.8 गुना बढ़ी है। ट्रैवोमिंट के सह-संस्थापक और सीईओ आलोक के सिंह ने कहा, "50 प्रतिशत होटल VIP के लिए बुक हैं और जो कमरे 2,000 रुपये में उपलब्ध थे, उनकी कीमत अब बढ़कर 8,000 से 10,000 रुपये हो गई है।"


होटल बुकिंग में बढ़ोतरी

EaseMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में लगभग 7,000 मेहमानों की आने की उम्मीद है, जिससे उद्घाटन के बाद रोजाना तीन से पांच लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि "उद्घाटन से पहले, अयोध्या के होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं और ऑक्यूपेंसी रेट 80 से 100 प्रतिशत तक बढ़ गया है, जिसके होटल में कमरों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। कुछ चुनिंदा होटलों में एक रात का किराया 70,000 रुपये तक पहुंच गया है। Investment Banking, आनंद राठी एडवाइजर्स के डायरेक्टर अतुल ठक्कर ने कहा कि 22 जनवरी के बाद काफी समय  तक ऑक्यूपेंसी रेट 80-90 प्रतिशत रहेगा।

पिट्टी ने बताया कि "अयोध्या को तेजी से विकास हो रहा है और 73 नई प्रॉपर्टीज बनाने का प्लान है, जिनमें से 40 तो अभी अंडर कंस्ट्रक्शन हैं।"राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले अयोध्या में 50 होटल और 1,000 कमरों वाले घर बनाने का प्लान OYO कर रहा है। इस प्लान में 150 इकोनॉमी होटल, 30 धर्मशालाएं और 20 लक्जरी होटल शामिल हैं।होटल एग्रीगेटर OYO ने शहर में ठहरने की जगहों की खोज में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है। कंपनी के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने 31 दिसंबर को अयोध्या के लिए खोजों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी थी। ऐसे में सिटी में सारे पुख्ता इंतजामों में बिजनेसमैन जुट गए हैं।

Myatithi.global के फाउंडर और डायरेक्टर गौतम मेहरा ने बताया कि "उत्तरी और मध्य भारत में बस रिजर्वेशन की खोजों में शानदार वृद्धि हुई है। अयोध्या से आने-जाने के लिए रेलवे यात्रा के लिए भी लोग रिजर्वेशन में जुटे हुए हैं। लिमिटेड एयरलाइंस के ऑप्शंस के बावजूद, मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद लोग यात्रा और रहने के लिए ऑप्शन ढूंढ रहे हैं। तेजी से आया ये उछाल छोटी ट्रैवल एजेंसियों और बजट होटलों के लिए उम्मीद भरा है। अयोध्या में रातभर ठहरने के लिए बजट होटल, लॉज और होमस्टे की खोज तेजी से बढ़ी है।

बुनियादी ढांचे के विकास की जरूरत

ठक्कर ने बताया कि वर्तमान में अयोध्या में पर्याप्त होटल नहीं हैं और लोगों को उन स्थानों पर रहना होगा जो मुख्य मंदिर से दूर हैं या पास के शहरों से ट्रैवल करना पड़ेगा। होटलों की कमी के चलते ये सिलसिला अगले 6-8 महीनों तक चलेगा। थॉमस कुक केल ने कहा, "लिमिटेड होटल लिस्ट को देखते हुए, ग्राहक अयोध्या की एक दिन की यात्रा पर ध्यान दे रहे हैं और लखनऊ और प्रयागराज में रुकने की व्यवस्था कर रहे हैं।"

टॉप होटल ब्रांड अयोध्या में इन्वेंट्री जोड़ने की योजना बना रहे हैं जिसमें इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल), मैरियट इंटरनेशनल, सरोवर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स और विंडहैम होटल्स एंड रिसॉर्ट्स शामिल हैं। उम्मीद है कि संगठित खिलाड़ियों से कमरों की आपूर्ति 2024 के बाद आएगी। रियल एस्टेट सेवा फर्म जेएलएल के एक अनुमान के अनुसार, शहर में पांच ब्रांडेड होटल हैं जिनमें लगभग 520 कमरे विकास के विभिन्न चरणों में हैं। ठक्कर ने कहा कि अयोध्या में पर्यटकों के आगमन में वृद्धि से शहर में बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आएगी।

Budget 2024 : ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ाने के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण

नोएसिस होटल एडवाइजरी रिडिफाइंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदीवर्धन जैन ने कहा कि जहां अयोध्या को मुख्य रूप से घरेलू यात्रियों से मांग मिल रही है, वहीं आने वाले वर्षों में विदेशी पर्यटन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। ठक्कर ने ऐसे में कहा कि "क्या अयोध्या अगला तिरूपति बनेगा? संभावना पूरी-पूरी है। अयोध्या भारत में आध्यात्मिक पर्यटन के विकास को बढ़ाएगा।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।