Credit Cards

Bengaluru Rains Flood Updates: सड़कों पर चलीं नाव, ट्रैक्टर-ट्रॉली से ऑफिस पहुंचे लोग, मंत्री जी बोले- ऐसी बारिश में न्यूयॉर्क भी बन जाता बेंगलुरु

Bengaluru Rains Flood Updates: शहर का हाल ये हो गया कि कई हिस्सों में पानी से भरी सड़कों पर नाव चलती दिखीं, तो कई जगहों पर लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए मशक्कत करते दिखे

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 2:56 PM
Story continues below Advertisement
भारी बारिश और जलभराव के बाद बेंगलुरु की सड़कों पर चलीं नाव (PIC- Reuters)

Bengaluru Rains Updates: भारत की IT राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में रातभर हुई मूसलाधार बारिश (Rain) के बाद, वहां के लोगों का सोमवार का दिन बड़े संघर्ष के साथ शुरू हुआ। बाढ़ (Flood) और जलभराव (Water Logging) ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इन सब मुश्किलों सामने करने के बाद सरकार और प्रशासन के खिलाफ जनता का गुस्सा का फूट पड़ा।

शहर का हाल ये हो गया कि कई हिस्सों में पानी से भरी सड़कों पर नाव चलती दिखीं, तो कई जगहों पर लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए मशक्कत करते दिखे।

कई स्कूल और शिक्षण संस्थान को अपनी फिजिकल क्लास कैंसल कर ऑनलाइन क्लास शुरू करनी पड़ीं। बेंगलुरू के स्कूल मंगलवार को ऑफलाइन क्लास के लिए बंद रहेंगे, क्योंकि शहर में भारी बारिश जारी है।


बारिश ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को काफी बुरी तरह प्रभावित किया, जिससे झीलों और तूफानी नालों में बाढ़ आ गई और निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के कुछ हिस्सों में बेसमेंट या घरों के सामने खड़ी कारें और दोपहिया वाहन पूरी तरह पानी में डूब गए।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से ऑफिस पहुंचे लोग

रेनबो ड्राइव लेआउट, सनी ब्रूक्स लेआउट, सरजापुर रोड जैसे कई इलाकों में जल-जमाव इस हद तक था कि सुबह के समय छात्रों और ऑफिस जाने वालों को ट्रैक्टर और नावों का सहारा लेना पड़ा।

व्हाइटफील्ड, इंदिरानगर, केंगेरी, आर आर नगर, बोम्मनहल्ली, मराठल्ली और महादेवपुरा जैसे शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है।

Bengaluru Rains: Unacademy के सीईओ का परिवार और पालतू कुत्ता ट्रैक्टर के जरिए निकला सोसाइटी से, वीडियो ट्वीट कर लोगों से की यह पेशकश

बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (BWSSB) ने आज और कल के लिए शहर के कई इलाकों में जल सप्लाई बाधित होने की चेतावनी दी है। इसने अस्थायी टैंकरों की फ्री व्यवस्था की है। इनकी सप्लाई उन इलाकों में की जाएगी, जहां नल से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है।

इस भारी बारिश ने पूरे शहर की प्लानिंग की पोल खोल दी है, जिसके बाद से लोग सरकार की तैयारियों और मूलभूत सुविधाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

'अगर इतनी भारी बारिश न्यूयॉर्क में भी होती...'

ऐसे में कर्नाटक के मंत्री के सुधाकर ने कहा कि अगर इतनी भारी बारिश न्यूयॉर्क में भी होती, तो वहां की स्थिति भी बेंगलुरू जैसी ही होगी। IT राजधानी के 'खराब' इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में मुखर रहे Infosys के पूर्व डायरेक्टर मोहनदास पई पर चुटकी लेते हुए, मंत्री ने कहा कि किसी समस्या को हल करने के मुकाबले शिकायत करना आसान है।

मंत्री ने ट्वीट किया, “अगर इतनी बारिश होती, तो न्यूयॉर्क में क्या होता? किसकी गलती है कि सैकड़ों गांवों को विकसित किए बिना ही ग्रेटर बेंगलुरु में मिला दिया गया है।"

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि पिछले 90 साल से ऐसी बारिश नहीं देखी थी। हर रोज बारिश हो रही है। उन्होंने कहा, "एक तस्वीर दिखाई जा रही है कि पूरा बेंगलुरु संकट में है, लेकिन यह सही नहीं है। समस्या सिर्फ दो जोन में है।"

करंट लगने से एक लड़की की मौत

उधर बेंगलुरु के सिद्धपुरा इलाके में बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजर रही 23 साल की एक युवती की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बिजली के खंभे के संपर्क में आने पर उसे करंट लगा। PTI के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात को तब हुई, जब पीड़िता अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी।

चश्मदीदों के मुताबिक, पीड़िता सड़क के जल जमाव वाले हिस्से से गुजर रही थी, तभी उसकी स्कूटी खराब हो गई और बैलेंस बनाने के लिए उसने नजदीकी बिजली के खंभे से सहारा लेने की कोशिश, लेकिन उस खंभे में आ रहे करंट की चपेट में वो आ गई।

कर्नाटक इस साल भारत के सबसे ज्यादा बारिश वाले राज्यों में से एक रहा है, क्योंकि यहां 1 जून से 4 सितंबर के बीच 927.2 mm या 34 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश हुई है। बारिश के बीच कांतीरवा स्टेडियम समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।