Bengaluru Rains: Unacademy के सीईओ का परिवार और पालतू कुत्ता ट्रैक्टर के जरिए निकला सोसाइटी से, वीडियो ट्वीट कर लोगों से की यह पेशकश

Bengaluru Rains: लगातार बारिश के चलते देश के आईटी कैपिटल बेंगालूरु में जलभराव की स्थिति बन गई है और इसने शहर की भयानक तस्वीर पेश की है

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
अनएकेडमी के सीईओ मुंजाल ने एक वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि उनका परिवार और पालतू कुत्ता Albus ट्रैक्टर पर सवार होकर पानी से डूबी हुई सोसाइटी से निकल गया है।

Bengaluru Rains: लगातार बारिश के चलते देश के आईटी कैपिटल बेंगालूरु में जलभराव की स्थिति बन गई है और इसने शहर की भयानक तस्वीर पेश की है। इन सबके बीच ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म अनअकेडमी (Unacademy) के सीईओ ने गौरव मुंजाल ने अपना भी अनुभव पेश किया है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उनका परिवार अपने पालतू कुत्ते के साथ पानी से डूबी हुई अपनी सोसाइटी से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर निकल रहा है।

प्राइस कैप हटने के बाद हवाई यात्रियों को तोहफा, विमान कंपनियों ने किराए में की भारी कटौती, अब इतना होगा खर्च

सोमवार को upGrad के सीईओ अर्जुन मोहन ने जानकारी दी थी कि वह ट्रैक्टर के जरिए अपने वर्कप्लेस पर पहुंचे थे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिन कर्नाटक के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में अभी और भारी बारिश हो सकती है। कर्नाटक में पिछले 42 साल के बाद ऐसी बारिश हुई है।


Bengaluru Rains Flood Updates: सड़कों पर चलीं नाव, ट्रैक्टर-ट्रॉली से ऑफिस पहुंचे लोग, मंत्री जी बोले- ऐसी बारिश में न्यूयॉर्क भी बन जाता बेंगलुरु

जरूरतमंदों की मदद के लिए ट्वीट

अनएकेडमी के सीईओ मुंजाल ने एक वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि उनका परिवार और पालतू कुत्ता Albus ट्रैक्टर पर सवार होकर पानी से डूबी हुई सोसाइटी से निकल गया है। उन्होंने लिखा है कि स्थिति बहुत बुरी है, अपना ख्याल रखें और अगर किसी मदद की जरूरत है तो वह मैसेज करें, मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी।

8 करोड़ की प्रॉपर्टी लेकिन पानी निकलने का ठिकाना नहीं

ट्विटर पर बेंगलूरु के ढेर सारे वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें शहर की बदतर स्थिति दिख रही है। कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई के अलावा इलेक्ट्रिसिटी भी प्रभावित हुई है। एक यूजर ने पानी से भरी एक सोसाइटी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि यहां प्रॉपर्टी की कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक की है लेकिन अब यहां के रहने वाले लोग किसी सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर रहे हैं।

भारी बारिश में बेंगलूरु के इंफ्रास्ट्रक्चर की खुली पोल

भारत की सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) कहे जाने वाला बेंगलूरु तेजी से विस्तार कर रहा है लेकिन अब बारिश में यहां के कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर और बिना किसी योजना के शहरी विकास के चलते जगह-जगह पानी इकट्ठा हो रहा है। कुछ लोग अभी भी काम पर जा रहे हैं और पानी सप्लाई की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और कई इलाकों में तो पानी डूबा हुआ है और वहां से लोगों को निकाला जा रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 06, 2022 2:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।