Credit Cards

Power banks Banned on Flights : बैन हो सकता है फ्लाइट में पावर बैंक, तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह से बनेगी गाइडलाइन

Power banks Banned on Flights : ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में भी विदेशों की तरह फ्लाइट के दौरान चार्जिंग पर रोक लगाई जा सकती है। नए नियम लाने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट पर यात्रियों की निर्भरता को भी ध्यान में रखा जा सकता है

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
 इंडिगो की दिल्ली–दीमापुर फ्लाइट में पावर बैंक से ही दुर्घटना हुई थी। इस उड़ान के दौरान पावर बैंक में आग लगी थी। दुनिया की कई एयरलाइंस में पावर बैंक पहले से ही बैन हैं

आने वाले दिनों में फ्लाइट में पावर बैंक ले जाना मुश्किल हो सकता है। दरअसल, हाल ही में इंडिगो की दिल्लीदीमापुर फ्लाइट में उड़ान के दौरान पावर बैंक में आग लगने की घटना को सिविल एविएशन रेगुलेटर DGCA ने गंभीरता से लिया है और नई सुरक्षा गाइडलाइंस पर काम भी शुरू कर दिया है। इंडिगो फ्लाइट से कुछ ही दिन पहले एयर चाइना की एक फ्लाइट को पावर बैंक में आग लगने के कारण डायवर्ट किया गया था। इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी आवाज़ के रोहन सिंह ने बताया कि DGCA पावर बैंक बैन पर विचार कर रहा है। इन मुद्दे पर एयरलाइंस और तकनीकी विशेषज्ञों से बातचीत जारी है। इनसे सलाह लेकर DGCA नई गाइडलाइन बनाएगा।

फिलहाल इस बारे में क्वांटिटी लिमिट, फ्लाइट के भीतर चार्जिंग पर प्रतिबंध, स्टोरेज के लिए नियम और विजिबल कैपेसिटी रेटिंग जैसे मुद्दों पर विचार किया जा रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में भी विदेशों की तरह फ्लाइट के दौरान चार्जिंग पर रोक लगाई जा सकती है। नए नियम लाने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट पर यात्रियों की निर्भरता को भी ध्यान में रखा जा सकता है।

इंडिगो की दिल्लीदीमापुर फ्लाइट में पावर बैंक से ही दुर्घटना हुई थी। इस उड़ान के दौरान पावर बैंक में आग लगी थी। दुनिया की कई एयरलाइंस में पावर बैंक पहले से ही बैन हैं। एमिरेट्स एयरलाइंस में पावर बैंक बैन हैं। कैथे पैसिफिक और कतर एयरवेज में भी इसकी सीमा तय है। सिंगापुर एयरलाइन ने भी केबिन में लगे USB पोर्ट्स के जरिए चार्जिंग बंद कर दी है। साथ ही यात्रियों को पावर बैंक सीट पॉकेट या अंडर-सीट बैगेज में रखने को कहा गया है। भारत में इस पर जल्द ही DGCA की गाइडलाइंस जारी हो सकती है।

GST में भ्रष्टाचार पर वित्त मंत्री सख्त, कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा 'गलत किया तो खैर नहीं, सही किया तो भय नहीं'


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।