Ashneer Grover ने SBI के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- 'उन्हें हायर करना मेरी सबसे बड़ी गलती'

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने भारतपे (BharatPe) के बोर्ड के चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) पर तीखा हमला बोला है। अशनीर ने कहा कि रजनीश कुमार को हायर करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी क्योंकि उनके कार्यकाल में SBI की वैल्यू 8 अरब डॉलर घट गई थी

अपडेटेड Dec 16, 2022 पर 8:26 PM
Story continues below Advertisement
अशीनर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने BharatPe के चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) पर तीखा हमला बोला है

भारतपे (BharatPe) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने शुक्रवार 16 दिसंबर को कंपनी के चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) पर तीखा हमला बोला है। अशनीर ने कहा कि रजनीश कुमार को हायर करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। बता दें कि रजनीश कुमार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व चेयरमैन हैं और फिलहाल वह BharatPe के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन हैं। अशनीर ने कहा कि रजनीश कुमार के कार्यकाल में SBI की वैल्यू में 8 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। उन्होंने कहा कि वह रजनीश कुमार को हायर करते समय इस आंकड़ें पर ध्यान नहीं दे पाए, जो अब उन्हें एक बड़ी गलती लगती है।

अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर पर लिखा, "हायरिंग के मामले में रजनीश कुमार मेरी सबसे बड़ी गलती थे। जो हुआ उसके लिए नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि मैंने उन्हें हायर करते समय आंकड़ों को नजरअंदाज किया। रजनीश कुमार 3 सालों तक SBI के चेयरमैन रहे और इस दौरान इसका शेयर 25% लुढ़क गया। शेयरों की कीमत 257 रुपये से टूटकर 192 रुपये पर आ गई। यह SBI की वैल्यू में 8 अरब डॉलर की गिरावट थी। उनके हटने के बाद SBI का शेयर अब 570 रुपये का हो गया है, जो 200% की उछाल है। आंकड़े कभी दोगले नहीं होते।"

इस्तीफा देते वक्त भी अशनीर ने रजनीश कुमार पर लगाए थे आरोप

अशनीर ग्रोवर को इस साल की शुरुआत में एक लंबे विवाद के BharatPe से इस्तीफा देकर जाना पड़ा था। उस वक्त भी अशनीर ग्रोवर ने रजनीश कुमार पर कई आरोप लगाए थे और कहा था कि वह कंपनी के बाकी फाउंडर्स और सीईओ के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश कर रहे थे।


इस बीच BharatPe ने इस महीने की शुरुआत में अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और उनके परिवार के कुछ सदस्यों पर कंपनी के पैसों में हेरा-फेरी करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट और दिल्ली पुलिस की आर्थिक आपराधिक शाखा में केस दर्ज कराया है। साथ ही उसने सिंगापुर स्थित ऑर्बिट्रेशन में भी अशनीर ग्रोवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अशनीर ग्रोवर का रजनीश कुमार को लेकर किए गए ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-

खबर लिखे जाने तक, भाररतपे या रजनीश कुमार की तरफ से इस ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

CEO सुहैल समीर पर लगाए ये आरोप

इससे पहले 12 दिसंबर को अशनीर ने ऐसे ही एक ट्वीट कंपनी के सीईओ समीर सुहैल पर भी बोला था और आरोप लगाया था वह उनके जुटाए पैसे से व्यक्तिगत जिंदगी में ऐश कर रहे हैं और उनके पास कंपनी को आगे ले जाने की कोई योजना नहीं है।

अशनीर ने ट्वीट में लिखा, "सीईओ सुहैल समीर कहते हैं- "बहुत ऐश कर ली अशनीर के जुटाए पैसे से। लड़कियां भी घुमा ली ऑस्ट्रेलिया में। पर हैं तो हम नल्ले। हायरिंग, प्रोडक्ट, टेक, यूनिटी बैंक, पीए लाइसेंस, मार्केट शयेर, कुछ नहीं हिल रहा हमसे। क्या करेंगे? इस पर सुमीत (जनरल काउंसिल) ने कहा- 'केस करेंगे। केस करेंगे। केस करेंगे।'"

अशनीर के इस ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Dec 16, 2022 8:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।