Bihar Latest News: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में मधुरपट्टी घाट के पास करीब 33 बच्चों को ले जा रही नाव पलट गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 20 बच्चों को बचा लिया गया है। न्यूज 18 के मुताबिक, बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय नाव में 33 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद अभी तक 20 बच्चों को बचा लिया गया है, जबकि 1 दर्जन से अधिक बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने डीएम से जांच करने को कहा है। हम पीड़ितों के परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। जैसे ही नाव पलटने की खबर इलाके में पहुंची तो यहां हडकंप मच गया। ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल है।
बताया जा रहा है की घटना बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी घाट हुई। हादसे के बाद लोगों ने तैर कर कुछ बच्चों की जान बचाई। इधर सूचना पर पहुंची बेनीबाद ओपी पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि भटगामा मधुरपट्टी के पीपल घाट से बच्चे जब स्कूल जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है। मामले में अभी जिले के अधिकारी बयान देने बच रहे हैं। खबर लिखे जाने तक किसी सीनियर अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।
हादसे के बाद SDRF के अलावा स्थानीय गोताखोर भी बच्चों को निकालने में लगे हुए हैं। उन्होंने कई बच्चों को बाहर निकाला भी है, लेकिन अभी भी दर्जनों बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि वो सालों से नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों को हमेशा नजरअंदाज कर दिया गया।