बिटकॉइन (Bitcoin), इथर (Ether) और डॉजकॉइन (Dogecoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी के दाम में सोमवार को एक बार फिर एलॉन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट से पंख लग गए। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा है कि उनके पास अभी ऊपर बताई क्रिप्टोकरेंसी अभी हैं और वे इन डिजिटल करेंसी को नहीं बेचने वाले हैं।