Get App

"नहीं बेचूंगा": Elon Musk के ट्वीट से फिर बढ़े Bitcoin, Ether और Dogecoin के दाम

बिटकॉइन (Bitcoin), इथर (Ether) और डॉजकॉइन (Dogecoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी के दाम में सोमवार को एक बार फिर एलन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट से पंख लग गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2022 पर 6:21 PM
"नहीं बेचूंगा": Elon Musk के ट्वीट से फिर बढ़े Bitcoin, Ether और Dogecoin के दाम
Elon Musk के ट्वीट से Bitcoin, Ether और Dogecoin की कीमतों में आई तेजी

बिटकॉइन (Bitcoin), इथर (Ether) और डॉजकॉइन (Dogecoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी के दाम में सोमवार को एक बार फिर एलॉन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट से पंख लग गए। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा है कि उनके पास अभी ऊपर बताई क्रिप्टोकरेंसी अभी हैं और वे इन डिजिटल करेंसी को नहीं बेचने वाले हैं।

एलॉन मस्क के ट्वीट (Elon Musk Tweet) से पहले बिटकॉइन 2.9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। हालांकि उसके तुरंत बाद इसमें तेजी आई, लेकिन बाद में यह फिर से लाल निशान में चला गया। वहीं इथर की कीमत 2.3 फीसदी तक बढ़ गई, लेकिन बाद में इसमें भी थोड़ी गिरावट देखी गई। मस्क के ट्वीट से सबसे अधिक उछाल डॉजकॉइन में आई और यह 3.8 फीसदी तक बढ़ गया।

एलॉन मस्क ने क्रिप्टो को लेकर यह ट्वीट मंहगाई दर से जुड़ी एक चर्चा में दिया। मस्क ने एक ट्वीट में अपने फॉलोअर्स से पूछा था, "अगले कुछ सालों में आपके हिसाब से महंगाई दर कितनी रहने वाली है?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें