माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट नहीं! इस एक्ट्रेस ने सबसे पहले ली थी फिल्मों के लिए 1 करोड़ फीस

बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस को बराबर का पैसा मिलना सिनेमा के आने के कई दशकों के बाद से शुरू हुआ। आज के वक्त पर तो हर एक्ट्रेस को फिल्म के लिए मुंहमांगी कीमत मिलती है। बॉलीवुड में सबसे पहले एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए माधुरी, ऐश्वर्या या दीपिका ने नहीं लिए थे। श्री देवी ने बॉलीवुड का ये ट्रेंड सबसे पहले शुरू किया था।

अपडेटेड Jun 08, 2023 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित से पहले ही श्री देवी ने बॉलीवुड में फीस के ट्रेंड को बदल लिया था।

बॉलीवुड में कई ऐसी बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं जिनके दम पर कई फिल्में हिट हुई हैं। जिनके नाम से बॉलीवुड जाना जाता है लेकिन जब फीस की बात आती है तो इन्हें अपने मेल को स्टार्स के मुकाबले कम फीस दी जाती है। बॉलीवुड में धीरे-धीरे ये ट्रेंड बदलता जा रहा है। अब एक्ट्रेसेस को भी फिल्मों के लिए एक अच्छा साइनिंग अमाउंट दिया जाने लगा है। बॉलीवुड में पहली ऐसी एक्ट्रेस जिसने 1 करोड़ फीस लेना शुरू किया था आज उनके बारे में बात करेंगे। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित से पहले ही श्री देवी ने बॉलीवुड में फीस के ट्रेंड को बदल लिया था।

श्री देवी का दौर

श्री देवी भारत की पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने किसी भी फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए की फीस लेना शुरू किया था। 24 फरवरी 2018 को हमेशा के लिए इस दुनिया से विदा होने वाली इस एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दीं। श्री देवी ने हिंदी सिनेमा के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी कई कमाल की फिल्में की हैं।

छोटी उम्र से किया काम शुरू

13 अगस्त 1963 को मीनामपट्टी, तमिलनाडु में श्री देवी का जन्म हुआ। 4 साल की छोटी सी उम्र से ही श्री देवी ने फिल्मों में कदम रख लिया था। लगभग 5 दशकों तक श्री देवी ने बड़े पर्दे पर राज किया। सबसे पहला कमाल का रोल श्री देवी को तमिल फिल्म 'मुंडरु मुडिचु' में 1976 में मिला था। श्री देवी ने उस दौर के टॉप एक्टर्स रजनीकांत और कमल हासन के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। कई रिपोर्ट्स का दावा है कि श्री देवी उस दौर में 1 करोड़ रुपए की फीस लेने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं।

Business Idea: स्‍टेशनरी के बिजनेस से करें मोटी कमाई, खुल रहे हैं स्कूल, बढ़ेगी डिमांड


सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस

श्री देवी का 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज करना काफी ऐतिहासिक इवेंट है क्योंकि इतनी फीस उस दौर में सिर्फ मेल एक्टर्स को ही दी जाती थी। श्री देवी की पहली बॉलीवुड फिल्म थी 'सोलवा सावन', फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि 1983 में उनकी फिल्म 'हिम्मतवाला' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उनके चार्म से तो सलमान खान भी डरते थे। सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो श्री देवी के साथ काम करने में काफी नर्वस है। उन्हें लगता है कि अगर वो एक्ट्रेस के साथ काम करेंगे तो उनकी मेहनत को कोई नोटिस नहीं करेगा। श्री देवी और सलमान खान ने साथ में 'चांद का टुकड़ा' और 'चंद्रमुखी' जैसी फिल्में की हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 08, 2023 9:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।