Delhi-Varanasi IndiGo Flight: दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, इमरजेंसी गेट से बाहर निकले यात्री

Delhi-Varanasi IndiGo Flight: दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि आज मंगलवार सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर मिली। QRT मौके पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं

अपडेटेड May 28, 2024 पर 7:53 AM
Story continues below Advertisement
Delhi-Varanasi IndiGo Flight: फ्लाइट को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है

Delhi-Varanasi IndiGo Flight: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी से मंगलवार (28 मई) सुबह हड़कंप मच गया। यह फ्लाइट मंगलवार सुबह 5.35 बजे उड़ान भरने वाली थी। फ्लािट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सभी यात्रियों को तुरंत इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। जबकि सुरक्षाकर्मियों की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर फ्लाइट की तलाशी ली।

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि फ्लाइट को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी और एक बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है।

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि आज मंगलवार सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर मिली। QRT मौके पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट की जांच की जा रही है।


एयरपोर्ट के अधिकारी ने ANI को बताया, "दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। फ्लाइट को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है।"

वहीं, दिल्ली फायर सर्विस ने अपने बयान में कहा, "आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई। QRT मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, उड़ान का निरीक्षण किया जा रहा है।"

ये भी पढ़ें- Bobby Kataria: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

विमानन सुरक्षा अधिकारी ने ANI को बताया, "उड़ान भरने से पहले इंडिगो के चालक दल को फ्लाइट के शौचालय में एक नोट मिला जिस पर "बम" शब्द लिखा हुआ था।" दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: May 28, 2024 7:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।