Budget2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। संसद में पेश किए जा रहे बजट में निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए काफी कुछ ऐलान किया है। बजट में सबसे पहले बिहार के मखाना को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया। बजट में ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि, बिहार में मखाना बोर्ड (Makhana Board) का गठन होगा। इससे बिहार के लोगों को ज्यादा लाभ होगा। इसका मकसद मखाना किसानों की स्थिति बेहतर करने के साथ ही मखाना के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर होगा।
बता दें कि इस बजट में सरकार ने बजट भाषण में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना करने का फैसला किया है। सरकार का ये फैसला राज्य के किसानों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आएगा. यह बोर्ड मखाना उत्पादन के साथ-साथ उसकी प्रोसेसिंग और मूल्य संवर्धन (Value Addition) को बढ़ावा देगा। इससे मखाना पैदावार कर रहे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा।
IIT पटना का विस्तार, बनेंगे नए एयरपोर्ट
बता दें कि इस बजट में बिहार पर फोकस है। बजट में बिहार के लिए काफी कुछ ऐलान किया गया है, खासकर किसानों के लिए। बजट में ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, बिहार के भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य में तीन नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट भी बनाई जाएगी। ये नए एयरपोर्ट, पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। बजट में ऐलान किया गया है कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है। इसके साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा।
बिहार के फूड सेक्टर को बढ़ावा
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बिहार के खाद्य सेक्ट को खास बढ़ावा देने का भी ऐलान किया है। बजट में ऐलान किया गया कि पूर्वोदय योजना के तहत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी और मैनेजमेंट बिहार में बनेगा। फूड प्रोसेसिंग की ट्रेनिंगी भी जाएगी साथ ही पटना एय़रपोर्ट का भी विस्तार होगा बिहार में मखाना प्लांट से लेकर आईआईटी पटना के विस्तार और फूड प्रोसेसिंग पार्क तक, मोदी 3.0 अपने अहम सहयोगी को खुश रखने की कोशिश कर रहा है।
बजट में बिहार को लेकर हुए घोषणाओं को लेकर अब विपक्ष ने भी तंज कसा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि, बिहार को घोषणाओं की झड़ी लग गई है। यह स्वाभाविक है क्योंकि इस साल के अंत में वहां चुनाव होने हैं। लेकिन एनडीए के दूसरे स्तंभ आंध्र प्रदेश को इतनी क्रूरता से क्यों नजरअंदाज किया गया?
बता दें कि बजट में सरकार के इस ऐलान को बिहार चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। मालूम हो कि बिहार और केंद्र सरकार में भाजपा और जदयू का गठबंधन है। नीतिश कुमार की जदयू , NDA का एक बहुत महत्वपूर्ण साथी है।