Challan Rules: दिल्ली में इन 4 गलतियों की वजह से कार-बाइक चालकों के कट रहे चालान, भूलकर भी ना करें यह गलती

अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कार, बाइक, स्कूटर या दूसरी कोई गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है

अपडेटेड Sep 25, 2022 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इन 4 गलतियों की वजह से ज्यादातर लोगों के चालान कट रहे हैं

Challan Rules: अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कार, बाइक, स्कूटर या दूसरी कोई गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अक्सर देखने को मिलता है कि दिल्ली पुलिस ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों का चालान काट देती है। कई बार ट्रैफिक पुलिस मामूली गलती की वजह से भी लोगों का चालान काट देती है। ऐसे में लोग काफी परेशान हो जाते हैं।

दरअसल, राजधानी में सड़कों पर कोई दुर्घटना न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस पूरजोर कोशिश कर रही है। ऐसे में आपके द्वारा की गई एक छोटी गलती भी आपको भारी पड़ सकती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है। साथ ही गलती करने वालों का चालान काटकर नियमों का पालन करने की अपील भी कर रही है।

ये भी पढ़ें- Rainfall Forecast: अगले दो दिन के दौरान दिल्ली, हिमाचल और उत्तराखंड सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट


दिल्ली पुलिस ने बीते कुछ दिनों में नियमों का उल्लंघन करने वालों सैकड़ों लोगों का चालान काटा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उन 4 नियमों के बारे में बताया, जिन्हें लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है।

भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इन 4 गलतियों की वजह से ज्यादातर लोगों के चालान कट रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का सबसे बड़ा फोकस गाड़ी के काले शीशे और रियर सीट बेल्ट को लेकर है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कई लोग अभी भी कार के शीशे पर काला फिल्म चढ़ाकर घूम रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में टिंटेड ग्लास के लिए 65 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा रियर सीट बेल्ट न लगाने के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है। 22 सितंबर को पीछे बैठे यात्रियों के सीट बेल्ट न लगाने पर 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।

इसके अलावा गलत दिशा में कार चलाने पर भी कार्रवाई करते हुए 273 चालान काटे गए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस दौरान काले शीशे वाली 65 गाड़ियों, रियर सीट बेल्ट न लगाने पर 25 कार चालकों, गलत साइड में ड्राइविंग करने वाले 273 वाहनों और नाबालिग चालक होने पर 1 वाहन के खिलाफ कार्रवाई की गई।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 25, 2022 6:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।