Rainfall Forecast: दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश का दौर रविवार सुबह थम गया। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम 22.6 डिग्री दर्ज किया गया।
IMD के अनुसार, दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं, 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
दिल्ली के लिए मानक माने जाने वाली सफदरजंग वेधशाला में बीते 24 घंटे के दौरान 18.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, इस अवधि में पालम केंद्र पर 23.7 मिलीमीटर बारिश हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 49 दर्ज किया गया, जो ‘अच्छी’ कैटेगरी में आता है।
इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा, IMD ने सोमवार यानी 26 सितंबर को जम्मू-कश्मीर, उत्तरी पंजाब, पूर्वोत्तर हरियाणा और उत्तरी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश सोमवार से बुधवार तक जारी रह सकती है।
IMD ने कहा कि ओडिशा में 27 सितंबर को भारी बारिश पूरे क्षेत्र में फैल सकती है। उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 25 से 27 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है।